scriptइंदौर की ये अवैध कॉलोनियां हुईं वैध, मुख्यमंत्री ने की घोषणा, पढि़ए पूरी लिस्ट | 164 illegal colonies of indore are now valid | Patrika News

इंदौर की ये अवैध कॉलोनियां हुईं वैध, मुख्यमंत्री ने की घोषणा, पढि़ए पूरी लिस्ट

locationइंदौरPublished: Feb 27, 2019 11:10:05 am

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को शहर की 164 अवैध कॉलोनियों को वैध करने की घोषणा की।

cm

इंदौर की ये अवैध कॉलोनियां हुईं वैध, मुख्यमंत्री ने की घोषणा, पढि़ए पूरी लिस्ट

इंदौर. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को शहर की 164 अवैध कॉलोनियों को वैध करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट के पास आयोजित सभा में नए मास्टर प्लान के लिए जनता से सहयोग मांगा। उन्होंने 6 मिनट 15 सेकंड के भाषण में पूर्व भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। शहर को लेकर पूर्व सीएम की तरह इसे प्रदेश का सबसे शानदार शहर बनाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा, मुझे पता चला है कि इंदौर में अवैध कॉलोनियों को वैध करने की मांग वर्षों से बनी हुई है। हमारी सरकार आश्वासन और घोषणा वाली सरकार नहीं। मैंने फौरन फैसला किया कि 164 अवैध कॉलोनियों का नियमितीकरण किया जाए। सीएम ने कहा, इंदौर में कैसे आर्थिक गतिविधि बदले। हमारा जो नौजवान आज रोजगार ढूंढ़ता है वही भविष्य का निर्माण करेगा। इंदौर और प्रदेश में निवेश पर सीएम ने कहा, निवेेश के लिए मप्र के प्रति विश्वास बढ़ा रहे हैं। बिना निवेश औद्योगिकीकरण नहीं कर पाएंगे। लोग उसी प्रदेश में निवेश करते हैं जहां विश्वास हो। मुख्यमंत्री ने कहा, पूर्व भाजपा सरकार ने बेरोजगारी, बलात्कार, किसानों की आत्महत्या में नंबर वन प्रदेश दिया। हमारी 60 दिन पुरानी सरकार ने जो वादा किया वह निभाया।
ये कॉलोनियां हुईं वैध

ग्राम सुल्काखेड़ी : छत्रपतिनगर।

गाडराखेड़ी : मेहता कॉलोनी, खासगी का बगीचा, ब्रह्मबाग कॉलोनी, सिंकदराबाद कॉलोनी, पेनजान कॉलोनी।

छोटा बांगड़दा : कैलाश नगर, जगदीशनगर, सुरेंद्र नगर, एकता नगर, गंगाधाम, न्यू एकता नगर, केदार नगर, न्यूजगन्नाथ नगर, जगन्नाथ नगर, अंजली नगर, लोकनायकनगर, दशरथबाग, यादव पैलेस, राखीनगर, नंदनबाग कॉलोनी, राधाकृष्ण विहार, नंदबाग संपूर्ण सेक्टर।
सुखिलया : सिद्ध नगर, प्रिंस सिटी, केशव नगर, गणेश नगर, भोलेनाथधाम, भगवती नगर, यशोदा नगर, मुखर्जीनगर, भगतसिंह नगर, गणेशधाम, रिद्धि-सिद्धि (न्यू गणेशधाम), न्यू खातीपुरा, देवश्री कॉलोनी, गोविंदनगर खारचा, अभिनंदननगर एक्सटेंशन, न्यायनगर, कबिटखेड़ी, राधिकानगर (राधिका सोसायटी), सुगंधानगर।
छोटी खजरानी : शिवशक्ति नगर, नादिया नगर, परमहंस नगर।

खजराना : रॉयल पैलेस, गरीबनवाज कॉलोनी, रजा कॉलोनी, आशा पैलेस, खजराना पैलेस, दिलीप नगर, शाहीबाग ए खजराना, कादर कॉलोनी, हारून कॉलोनी, लक्ष्मीबाग कॉलोनी बी, इलियास कॉलोनी ए, बी, सी, डी, ई, विश्वनाथधाम कॉलोनी, पंकज नगर, रामकृष्णबाग-3, सांईधाम कॉलोनी, आशानगर ए खजराना, हजारीबाग, गणराजनगर-बी, गणनायकनगर, पटेलबाग बी सेक्टर, गोसिया नगर, अमन नगर, चेतननगर ए खजराना, वैभवलक्ष्मीनगर (न्यायनगर के समीप), आकाशदीप कॉलोनी, डाकतार कॉलोनी, सिल्वर नगर, शांतिनगर, भाग्यश्री कॉलोनी, आदर्श मेघदूतनगर, संजीवनी नगर, गणेश नगर, स्वर्णबाग, गुरुनगर आर सेक्टर, कॉलेज कॉलोनी, जल्ला कॉलोनी, शाहीबाग बी, तंजीमनगर, अशरफनगर, हबीब कॉलोनी ए खजराना, खिज्राबादा कॉलोनी, अशरफीनगर, बाबा का बाग, शिवबाग ए और बी, तपेश्वरी बाग, धीरज नगर, सम्राट कॉलोनी (नगर), श्रीरामनगर, कैलाशपुरी, ममता कॉलोनी, अंबिकानगर, दाऊदी नगर, अली कॉलोनी, शालीमार कॉलोनी, श्रीपदनगर।
पीपल्याहाना : सुनीलनगर।

मूसाखेड़ी : भील कॉलोनी, कृष्णानगर चौधरी पार्क के पास, जगदीशपुरी, सीतराम पार्क कॉलोनी, अजयबाग कॉलोनी, तुलसीरामनगर, श्रीरामनगर, अमन नगर, इदरिसनगर, पंचनशीलनगर, साटम पार्क, आलोकनगर, पवननगर, शाहीन नगर, शाहीन नगर एक्सटेंशन, चौधरी पार्क कॉलोनी, नार्थ मूसाखेड़ी, फिरदौसनगर, बाबूलाल नगर, विकासनगर कॉलोनी, मीना पैलेस, खाती मोहल्ला, रामनगर, तुलसी पैलेस, अलकापुरी, कमल नगर-पवनपुत्र नगर।
पीपल्याराव : गिरधर का बगीचा, प्रभापुरी।

बड़ा बांगड़दा : कस्तूरनगर, शंकर कॉलोनी।

नरवल : बालाजी विहार, शांतिनगर, भवानीनगर।

चितावद : लालबहादुर शास्त्रीनगर।

भागीरथपुरा : मेवाड़ा धर्मशाला के पीछे और संपूर्ण भागीरथपुरा। चंदन नगर ई सेक्टर।
सिरपुर : ई, एफ सेक्टर, रानीपैलेस, गीता पैलेस, अम्मारनगर, जगदीशपुरी, राजनगर, सागर पैलेस, शालीमार पैलेस, हुकमचंद कॉलोनी, गीतानगर मेन (आयशा मस्जिदवाला), रामा कॉलोनी, गुलाब कॉलोनी।

बाणगंगा : महेश यादव नगर, राजाराम नगर।

बिलावली : श्रीयंत्रनगर सेक्टर बी।
हुक्माखेड़ी : परमाणु नगर।

चितावद : मदीना नगर, आजाद नगर गोलचौक, हुसैन चौक-इंदिरा चौक आजादनगर, राधास्वामी नगर, देवनगर कॉलोनी, खंडेलवाल नगर।

पालदा : सरदार कॉलोनी, बनवारीनगर, गणेशनगर, हिम्मतनगर।

नूरी कॉलोनी कस्बा इंदौर।
बद्रीधाम टिगरिया बादशाह।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो