मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार को भला-बुरा कहने से पहले कांग्रेस और कमलनाथ सुन लें, 22 महीने में भाजपा सरकार ने किसानों के बैंक खातों में 172894 करोड़ रुपए जमा किए हैं। चौहान ने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार किसानों का हित चाहती है। कांग्रेस सरकार ने तो फसल बीमा की प्रीमियम राशि जमा करने से इनकार कर दिया था। भाजपा सरकार किसानों की है। आप तो उत्पादन करते जाओ हम खरीदते जाएंगे। इस अवसर पर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट भी मौजूद थे।
मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ कार्यक्रम का उद्देश्य
राज्यों में किसानों को ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ के लिए फसल बीमा पॉलिसी प्रदान करने के लिए डोर-टू-डोर वितरण अभियान शुरू किया जाएगा. इसका उद्देश्य सभी किसानों को PMFBY के तहत अपनी नीतियों, भूमि अभिलेखों, दावे की प्रक्रिया और शिकायत निवारण के बारे में संपूर्ण जानकारी से अवगत कराना है. इससे किसानों को अपनी समस्याओं को लेकर अब दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा.
जानिए कब की गई थी शुरुआत
18 फरवरी 2016 को किसानों ने खेती के क्षेत्र में एक नया सवेरा देखा था. इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से देशभर के किसानों को राहत पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की थी. इसके तहत फसलों को आंधी, तूफान, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से होने वाले नुकसान के खिलाफ बीमा सुरक्षा मिली.