script17th Pravasi Bharatiya Divas indore registration BIG discount offers | NRI DAY के लिए सरकार ने दिया डिस्काउंट ऑफर, मोदी भी दे चुके हैं न्योता | Patrika News

NRI DAY के लिए सरकार ने दिया डिस्काउंट ऑफर, मोदी भी दे चुके हैं न्योता

locationइंदौरPublished: Nov 19, 2022 04:29:49 pm

Submitted by:

Manish Gite

प्रवासी भारतीय सम्मेलनः रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट जारी...। pbdindia.gov.in पर करें रजिस्ट्रेशन...।

nri.png
17th Pravasi Bharatiya Divas, 08-10 january 2023, indore madhya pradesh

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीयों के सम्मेलन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (president of india draupadi murmu) इस आयोजन में मुख्य अतिथि होंगी। इस आयोजन में 31 देशों के राजनीयिक भी हिस्सा लेंगे। खास बात यह है कि इस आयोजन का रजिस्ट्रेशन कराने वालों के लिए डिस्काउंट का खास ऑफर भी रखा गया है। इधर, इंडोनेशिया में जी-20 बैठक में शामिल होने गए पीएम नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) ने प्रवासी भारतीयों को इंदौर आने का न्योता दिया है। मध्यप्रदेश में जी-20 की भी दो बैठकें होंगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.