19 मंजिल आइटी पार्क में होगा पहला डाटा सेंटर, 5 मंजिला होटल, क्लब जिम जैसी सुविधाएं
इंदौरPublished: Sep 18, 2023 02:54:57 pm
बड़ी कंपनियों को मिलेगा वर्किंग स्पेस, कंपनियों को लाने कई बड़े शहरों में होगा रोड शो, 8 लाख स्क्वेयर फीट में तीसरे आइटी पार्क का निर्माण कार्य शुरू


19 मंजिल आइटी पार्क में होगा पहला डाटा सेंटर, 5 मंजिला होटल, क्लब जिम जैसी सुविधाएं
प्रमोद मिश्रा इंदौर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीना में पिछले दिनों इंदौर के दो नए आइटी पार्क का शिलान्यास किया था। इसमें भंवरकुआं चौराहे के पास का तीसरा आइटी पार्क भी शामिल है। क्रिस्टिल व अतुल्य आइटी पार्क के पास तीसरा आइटी पार्क 19 मंजिला होगा। इसमें देश की बड़ी कंपनियों को लाने का प्रयास है। आइटी पार्क में पहला डाटा सेंटर भी होगा। होटल, क्लब-जिम, रेस्टोरेंट जैसी सुविधा के साथ ही बड़ी कंपनियों के ऑफिस होंगे। इसके लिए हैदराबाद, बेंगलूरु, पुणे, मुंबई जैसेे शहरों में रेड शो किए जाएंगे।