scriptशहर में तेजी से बढ़ रही है बिजली की मांग, हर 3 महीने में 2 करोड़ यूनिट बिजली की खपत | 2 crore units of electricity consumed every 3 months | Patrika News

शहर में तेजी से बढ़ रही है बिजली की मांग, हर 3 महीने में 2 करोड़ यूनिट बिजली की खपत

locationइंदौरPublished: Nov 22, 2021 04:38:03 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

हर दिन डेढ़ से पौने दो करोड़ यूनिट औद्योगिक बिजली की हो रही खपत

electricity

electricity

इंदौर। व्यवसायिक राजधानी इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में औद्योगिक गतिविधियों तेजी उत्पादन, व्यापार, रोजगार और कर संग्रहण में सकारात्मक संकेत दिखा रही है। बिजली की व्यापक मांग से साफ हैं कि औद्योगिक इकाइयों में अच्छा उत्पादन हो रहा है। साढ़े तीन महीने में रोजाना डेढ़ से पौने दो करोड़ यूनिट औद्योगिक बिजली की खपत हो रही है। बिजली कंपनी के अधिकारियों के अनुसार अगस्त से मध्य नवंबर उच्चदाब कनेक्शनों के माध्यम से ही 168 करोड़ यूनिट से ज्यादा बिजली का उपयोग हुआ है।

यह पिछले वर्ष समान माहों की तुलना में 20 फीसदी एवं वर्ष 2019 के समान माहों की तुलना में 13 फीसदी ज्यादा है। पिछले नवंबर की तुलना में कनेक्शनों की संख्या भी लगभग 200 बढ़कर अब 4 हजार आसपास हो गई है। यह संख्या प्रदेश में सबसे ज्यादा है। औद्योगिक इकाइयों को प्राथमिकता से बिजल वितरित करने के उद्देश्य से बिजल कंपनी ने उच्चदाब के लिए विशेष टीमें बनाई है। जो तकनीकी दिक्कत होने पर तत्काल ही सुधार करती है।

मप्रक्षेविविक इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर बताया कि औद्योगिक इकाइयों में बिजली की तुलनात्मक मांग बढ़ी हुई है, यह अच्छा संकेत है। व्यापार, रोजगार, क्षेत्र के विकास में मदद मिलती है। हम उद्योगों क गुणवत्तापूर्ण बिजली देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह कार्य हमारी टीम बखूबी कर रही है

https://www.dailymotion.com/embed/video/x85pz6y
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो