इंदौर से हाल ही में गोंदिया, जम्मू के लिए भी सीधी उड़ानें शुरू हुई हैं। कनेक्टिविटी बढ़ने के साथ ही कई एयरलाइंस ने पहले से जुड़े शहरों के लिए अतिरिक्त उड़ानें भी शुरू की। ज्यादातर रूट पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसका नतीजा मार्च में इंदौर से संचालित हुई उड़ानें व सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी से दिखा है। जनवरी में इंदौर से 1501 उड़ानें संचालित हुईं जिनमें 1 लाख 20 हजार 32 यात्रियों ने ही सफर किया था। यानी दो माह में करीब 62 फीसदी यात्री बढ़े हैं।
यह भी पढ़ेंः तीसरे विश्वयुद्ध की आहट के बीच भारत ने बनाया 500 किलो का बम, पूरा एयरपोर्ट कर देगा तबाह
समर शेड्यूल में जम्मू, चेन्नई, विशाखापट्टनम और चंडीगढ़ के लिए सीधी फ्लाइट मिलने की उम्मीद थी। इंदौर से सबसे ज्यादा उड़ानें इंडिगो की है। इंडिगो सोमवार से जम्मू के लिए नई उड़ान शुरू करने जा रही है। इससे मां वैष्णोदेवी के भक्तों को फायदा मिलेगा। इंडिगो ने जयपुर और हैदराबाद की बुकिंग शुरू कर दी है। जयपुर के लिए सुबह 6.45 बजे और वही हैदराबाद के लिए विमान शाम 4.45 बजे रवाना होगा। हाल ही में एयर इंडिया ने मुंबई-इंदौर-दिल्ली की नियमित उड़ान सप्ताह में चार दिन सीमित कर दी।
ज्यादातर फ्लाइट में 90 फीसदी बुकिंग
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमपीसीजी) अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन के अनुसार, इंदौर से संचालित ज्यादातर फ्लाइट की 90 फीसदी सीट बुक हो रही हैं। यात्रियों की संख्या बढ़ना ट्रेवल इंडस्ट्री के लिए भी अच्छा संकेत है। समर शेड्यूल में शुरू हुई उड़ानों के साथ अप्रेल में यात्रियों की संख्या सवा लाख के पार आसानी से पहुंचने के आसार हैं।