script20 core houres vest indorien in traffice | ट्रैफिक जाम से वाहन चालकों के 20 करोड़ घंटे हो रहे बर्बाद, इसलिए आइडीए प्लान कर रहा एलिवेटेड ब्रिज व फ्लाय ओवर | Patrika News

ट्रैफिक जाम से वाहन चालकों के 20 करोड़ घंटे हो रहे बर्बाद, इसलिए आइडीए प्लान कर रहा एलिवेटेड ब्रिज व फ्लाय ओवर

locationइंदौरPublished: Apr 12, 2023 01:17:04 pm

कृषि कॉलेज-पीपल्याहाना - योजना 140 से बिचौली मर्दाना बायपास ( टीपीएस-9 ) तक एलिवेटेड रोड

महानगर के फैलते आकार व अस्त-व्यस्त ट्रैफिक से राहत की नई योजना

ट्रैफिक जाम से वाहन चालकों के 20 करोड़ घंटे हो रहे बर्बाद, इसलिए आइडीए प्लान कर रहा एलिवेटेड ब्रिज व फ्लाय ओवर
ट्रैफिक जाम से वाहन चालकों के 20 करोड़ घंटे हो रहे बर्बाद, इसलिए आइडीए प्लान कर रहा एलिवेटेड ब्रिज व फ्लाय ओवर
इंदौर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2047 में आत्मनिर्भर भारत के साथ ही योजनाबध्द बसाहट वाले शहरों की कल्पना संजोई है। दुनिया में 15 मिनिट शहर की अवधारणा विकसित हो रही है। लेकिन इंदौर के नागरिकों के 20 करोड़ घंटे ट्रैफिक जाम में फंसने से बर्बाद हो रहे है। आइडीए ने भविष्य में पीपल्याहाना-योजना-140 क्षेत्र में जिला कोर्ट बनने से होने वाली सघनता पर विचार करते हुए पीपल्याहाना- योजना-140-बिचौली मर्दाना बायपास तक एलिवेटेड कॉरिडोर और आंतरिक योजना मार्गों को बायपास क्रास के लिए फ्लाय ओवर प्लान किए है। इनका फिजिबिलिटी सर्वे होगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.