scriptभयावह होती जा रही वायरल बुखार और डेंगू की स्थिति, 21 नए मरीज सामने आए, पूरी तरह से रहें सावधान | 21 new dengue patients found in indor | Patrika News

भयावह होती जा रही वायरल बुखार और डेंगू की स्थिति, 21 नए मरीज सामने आए, पूरी तरह से रहें सावधान

locationइंदौरPublished: Sep 17, 2021 02:39:11 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

घनी बस्तियों से पॉश कॉलोनियां तक पहुंचा डेंगू ……

photo6208774564293487992.jpg

dengue

इंदौर। शहर में दिनोंदिन डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बीते दिन सबसे ज्यादा डेंगू के 21 नए मरीज सामने आए। इनमें 12 महिलाएं, 9 पुरुष और 5 बच्चे शामिल है। अब तक 203 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। इनके अलावा निजी अस्पतालों में ऐसे मरीज भर्ती हुए, जिन्हें लेकर डेंगू की आशंका जताई गई है।
शहर में वायरल बुखार डेंगू की स्थिति भयावह होती जा रही है।

गुरुवार को इस साल के सबसे ज्यादा डेंगू के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम डेंगू का लार्वा खत्म करने के लिए गली-मोहल्लों में अभियान चला रहे हैं। डेंगू के मामलों में कमी नहीं आ रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक मिले डेंगू के मरीजों में से एक मरीज की मौत हो चुकी है जबकि मंगलवार को दो संदिग्धों की मौत हुई। शहर के करीब-करीब हर इलाके में डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. दौलत पटेल ने बताया गुरुवार को मिले नए मरीजों में से तीन का इलाज अस्पताल में चल रहा है। बाकी 18 घर पर ही उपचार ले रहे हैं। गुरुवार को मिले 21 नए मरीज अलग-अलग इलाकों में रहने वाले है।

dengue1.png

जानिए क्या हैं डेंगू के लक्षण

-तेज बुखार
-ठंड लगना
-जोड़ों मांसपेशियों में दर्द
-आंखों के पीछे दर्द थकान ऐंठन
-त्वचा पर लाल चकत्ते
-मतली और उल्टी
-नाक से खून आना मसूड़ों से खून आना

डेंगू से बचाव के तरीके

– मच्छर भगाने वाले रिपेलेंट, क्रीम, कॉइल और स्प्रे का इस्तेमाल करें

-बाहर जाते समय, लंबी बाजू की शर्ट और लंबी पैंट पहनें

-खिड़की और दरवाजों को सुरक्षित करें या यदि आवश्यक हो तो मच्छरदानी का उपयोग करें

-पानी को अपने घर के पास इकट्ठा न होने दें

-कूलर प्लांटर्स, स्टोरेज और पालतू जानवरों के कटोरे में बार-बार पानी बदलते रहें

– किचन में खाद्य पदार्थों को ढंककर रखें

– बाहर का खाना न खाएं -अपने हाथों को 20 सेकंड के लिए नियमित रूप से धोएं। विशेष रूप से भोजन से पहले।

– छींकने या खांसने के दौरान अपना मुंह और नाक ढंक लें, हर कुछ घंटों में गर्म पानी पिएं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x848ofn
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो