24 कुमारियों ने शिवलिंग को पहनाई वरमाला, शिव साजन के रूप में माना अपना जीवनसाथी
इंदौरPublished: Oct 09, 2022 12:25:29 am
अब कहलाएगी ब्रह्माकुमारी : सात संकल्प के साथ पूरी हुई प्रक्रिया


24 कुमारियों ने शिवलिंग को पहनाई वरमाला, शिव साजन के रूप में माना अपना जीवनसाथी
इंदौर. दुल्हन की तरह सजी कुमारियोंं को माता-पिता और भाई-बहनें चुनरी ओढ़ाकर जब मंच पर लाए तो लोग भावुक हो उठे। माता-पिता की आंखों से आंसू छलक आए, लेकिन ये खुशी के आंसू थे। मौका था ब्रह्माकुमारीज के दिव्य अलौकिक प्रभु समर्पण समारोह का। खंडवा रोड स्थित मैरिज गार्डन में 24 कन्याओं से सात प्रतिज्ञाएं लेकर अपना जीवन ब्रह्मचर्य और साधना के पथ पर चलने का संकल्प लिया गया। सभी ने परमात्मा शिवलिंग पर वरमाला पहनाकर उन्हें अपना जीवनसाथी, शिव साजन के रूप में स्वीकार किया। माता-पिता बेटी को दुल्हन के रूप में सिर पर चुनरी की चादर बनाकर स्टेज तक ले गए।