
Loot Case :मध्य प्रदेश के आर्थिक नगर इंदौर में कमिश्नर सिस्टम के तहत एक्शन होने के बावजूद बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। इसकी ताजा बानगी उस समय देखने को मिली जब बिजनेसमैन और उसके रिश्तेदार को शहर के एक इलाके में बदमाशों ने चाकू की नोक पर लूट लिया। बेखौफ बदमाश लूट को वारदात को अंजाम देकर बड़ी आसानी से फरार हो गए। मामला तुकोगंज थाना इलाके के आरएस भंडारी मार्ग का है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, आरएस भंडारी मार्ग पर परिवार के साथ घर के बाहर खड़े बिजनेसमैन कमलेश अग्रवाल और उनके परिजन से बदमाशों ने सोने के आभूषण लूट लिए। फरियादी कमलेश अग्रवाल के अनुसार, बदमाश उनसे 3 सोने की चेन, जबकि उनके भतीजे दिशंक अग्रवाल से 2 सोने की चेन और कड़ा लूटकर फरार हुए हैं। वहीं, पिंकेश शाह से 18 से 23 ग्राम सोने की चेन और नीलेश से भी आभूषण छीने गए।
मामले को लेकर तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र यादव का कहना है कि सुबह 6 बजे जब फरियादी अपनी पार्किंग से गाड़ियां बाहर निकाल रहे थे। इसी दौरान बदमाश आए और गले मिले और करीब बढ़कर साइड में ले गए। फिर चाकू निकालकर उनके साथ लूट की वारदात को अंजमा दे दिया।
घटना के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं, जिसमें बदमाश बाइक से भगाते नजर आए। शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस का कहना है कि तीन लोगों के साथ वारदात को अंजाम दिया गया है, जिसमें लगभग 25 लाख की लूट हुई है। बदमाश बातचीत से इंदौर के बाहर के लग रहे थे। प्रारंभिक जांच के अनुसार, वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश भोपाल की ओर भागे हैं।
Updated on:
11 Nov 2024 01:14 pm
Published on:
11 Nov 2024 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
