Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर में बिजनेसमैन से 25 लाख की लूट, चाकू की नोक पर सोना ले भागे बदमाश

Loot Case : आरएस भंडारी मार्ग पर परिवार के साथ घर के बाहर खड़े बिजनेसमैन कमलेश अग्रवाल और उनके परिजन से बदमाशों ने सोने के आभूषण लूट लिए।

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Faiz Mubarak

Nov 11, 2024

Loot Case

Loot Case :मध्य प्रदेश के आर्थिक नगर इंदौर में कमिश्नर सिस्टम के तहत एक्शन होने के बावजूद बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। इसकी ताजा बानगी उस समय देखने को मिली जब बिजनेसमैन और उसके रिश्तेदार को शहर के एक इलाके में बदमाशों ने चाकू की नोक पर लूट लिया। बेखौफ बदमाश लूट को वारदात को अंजाम देकर बड़ी आसानी से फरार हो गए। मामला तुकोगंज थाना इलाके के आरएस भंडारी मार्ग का है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, आरएस भंडारी मार्ग पर परिवार के साथ घर के बाहर खड़े बिजनेसमैन कमलेश अग्रवाल और उनके परिजन से बदमाशों ने सोने के आभूषण लूट लिए। फरियादी कमलेश अग्रवाल के अनुसार, बदमाश उनसे 3 सोने की चेन, जबकि उनके भतीजे दिशंक अग्रवाल से 2 सोने की चेन और कड़ा लूटकर फरार हुए हैं। वहीं, पिंकेश शाह से 18 से 23 ग्राम सोने की चेन और नीलेश से भी आभूषण छीने गए।

यह भी पढ़ें- कारोबारी के घर पर आसमान से हो रही फायरिंग, कोई तारेनुमा यंत्र कर रहा हमले, करनी पड़ी पुलिस तैनात

पहले लगाया गले, फिर चाकू अड़ाकर की लूट

मामले को लेकर तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र यादव का कहना है कि सुबह 6 बजे जब फरियादी अपनी पार्किंग से गाड़ियां बाहर निकाल रहे थे। इसी दौरान बदमाश आए और गले मिले और करीब बढ़कर साइड में ले गए। फिर चाकू निकालकर उनके साथ लूट की वारदात को अंजमा दे दिया।

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में उपार्जन नीति घोषित, धान, ज्वार और बाजरा एमएसपी की इस दर से खरीदेगी सरकार

भोपाल की तरफ भागे हैं बदमाश

घटना के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं, जिसमें बदमाश बाइक से भगाते नजर आए। शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस का कहना है कि तीन लोगों के साथ वारदात को अंजाम दिया गया है, जिसमें लगभग 25 लाख की लूट हुई है। बदमाश बातचीत से इंदौर के बाहर के लग रहे थे। प्रारंभिक जांच के अनुसार, वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश भोपाल की ओर भागे हैं।