scriptपरिवार मंदिर दर्शन के लिए गया, 9 मिनट में 25 लाख के जेवरात उड़ाए | 25 lakh stolen in 9 minutes | Patrika News

परिवार मंदिर दर्शन के लिए गया, 9 मिनट में 25 लाख के जेवरात उड़ाए

locationइंदौरPublished: May 24, 2022 12:01:18 pm

Submitted by:

Krishnapal Chauhan

एमआईजी थाना क्षेत्र में सनसनीखेज चोरी का मामला सामने आया है।

परिवार मंदिर दर्शन के लिए गया, 9 मिनट में 25 लाख के जेवरात उड़ाए

परिवार मंदिर दर्शन के लिए गया, 9 मिनट में 25 लाख के जेवरात उड़ाए

इंदौर, एमआईजी थाना क्षेत्र में सनसनीखेज चोरी का मामला सामने आया है। मंदिर दर्शन करने गए परिवार के सूने फ्लैट में महज 9 मिनट में बदमाश लाखों के जेवरात उड़ा ले गए। शाम को परिवार घर लौटा तब घटना का पता चला। पुलिस के हाथ संदेहियों के फुटेज लगे है। उक्त फुटेज के आधार पर अब पुलिस टीम उनकी तलाश में जुटी है।
टीआइ अजय कुमार वर्मा के मुताबिक नमकीन व्यापारी फरियादी स्वास्तिक अग्रवाल निवासी सांई सम्पदा, एमआर-9 के सूने फ्लैट में चोरी के मामले में जांच जारी है। बिल्डिंग में लगे कैमरे को खंगाला है। चोरी करने आए बदमाशों ने कई स्थान पर कैमरे मोड़े है। लिफ्ट के पास लगे कैमरे में तीन संदेही कैद हुए है। तीनों ने सिर पर टोपी और चेहरे पर रूमाल बांधा है। लिफ्ट से व्यापारी के फ्लैट पहुंचने के बाद संदेही 9 मिनट वहां से जाते दिखे है। संदेही जब बिल्डिंग से निकले तो उनके हाथ में बैगा था। संदेह है उक्त बैग में कीमती गहने भरकर साथ ले गए है। उनकी तलाश में अब तक क्षेत्र के करीब 70 सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगाले है। संदेह के चलते पुलिस टीम बिल्डिंग के आसपासस काम करने वालों से भी पूछताछ कर रही है। भमौरी से लेकर एबी रोड स्थित लौटस शोरूम तक जांच की है। लेकिन अब तक आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगे। गौरतलब है की फ्लैट में ताला लगाने के बाद व्यापारी अपनी पत्नी के साथ खजराना मंदिर दर्शन के लिए गए थे। वहां से पलासिया में रहने वाले रिश्तेदार के घर गए। शाम को घर पहुंचे तो ताला टूटा मिला। घर में सामान अस्त व्यस्त मिला। उनकी पत्नी और मां के जेवरात रखे स्थान से गायब थे। तकरीबन 25 लाख से अधिक कीमत के गहने चोरी हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो