इंदौर

इंदौर में 271 नए संक्रमित आए सामने, 6 मौत की पुष्टि

3 दिन में आ रही आरटी-पीसीआर सैंपल जांच रिपोर्ट

इंदौरOct 24, 2020 / 02:13 am

Nitin chawada

इंदौर में 271 नए संक्रमित आए सामने, 6 मौत की पुष्टि

इंदौर. शहर में कोरोना के 271 नए मरीज सामने आए हैं। शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 33 हजार 54 हो चुकी है। कुल 5477 सैंपलों की जांच की गई और 1398 नए सैंपल जांच के लिए आए हैं। इसके साथ ही शहर में संक्रमण दर 4.95 प्रतिशत हो गई है। 6 नई मौत के साथ अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 674 तक पहुंच गया है। शुक्रवार को कुल 125 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं, जबकि 3479 अस्पतालों में उपचाररत हैं। अब तक कुल 28 हजार 901 मरीज कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 3 लाख 71 हजार सैंपलों की अब तक जांच हो चुकी है।
कोरोना संक्रमण की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग का अमला कितना गंभीर है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, संक्रमितों के परिजन के भी सैंपल नहीं लिए जा रहे। शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की घटती संख्या के बीच लापरवाही का दौर भी शुरू हो चुका है। जांच के लिए लैब में आने वाले सैंपलों की संख्या लगातार कम हो रही है लेकिन सरकारी लैब में जांच करवाने वाले लोगों की जांच रिपोर्ट दो से तीन दिन में मिल रही है। वहीं निजी लैब में जांच करवाने पर 24 घंटे के भीतर ही जांच रिपोर्ट दी जा रही है। जिन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है, उनके परिजन के सैंपल भी जांच के लिए नहीं लिए जा रहे हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.