6 परिवारों का जज्बाः 16 घंटे में 3 नेत्र और 3 देहदान, रोशन होंगी कई जिंदगियां
इंदौरPublished: Oct 27, 2022 10:36:35 am
कुछ परिवारों ने देह को ही दीपक बनाकर मानव कल्याण की जोत जलाई। इन परिवारों ने नेत्रदान और देहदान कीं. नेत्रदान से जहां कई जिंदगियां रोशन हो जाएंगी वहीं देहदान से मेडिकल के प्रेक्टिकल्स में सुविधा होगी.
इंदौर. दीपावली की रात जब घर-आंगन में जलाए दीपकों से रात का अंधियारा दूर किया जा रहा था तब कुछ परिवारों ने देह को ही दीपक बनाकर मानव कल्याण की जोत जलाई। इन परिवारों ने नेत्रदान और देहदान कीं. नेत्रदान से जहां कई जिंदगियां रोशन हो जाएंगी वहीं देहदान से मेडिकल के प्रेक्टिकल्स में सुविधा होगी.