script3 eyes and 3 body donations in 16 hours in Indore | 6 परिवारों का जज्बाः 16 घंटे में 3 नेत्र और 3 देहदान, रोशन होंगी कई जिंदगियां | Patrika News

6 परिवारों का जज्बाः 16 घंटे में 3 नेत्र और 3 देहदान, रोशन होंगी कई जिंदगियां

locationइंदौरPublished: Oct 27, 2022 10:36:35 am

Submitted by:

deepak deewan

कुछ परिवारों ने देह को ही दीपक बनाकर मानव कल्याण की जोत जलाई। इन परिवारों ने नेत्रदान और देहदान कीं. नेत्रदान से जहां कई जिंदगियां रोशन हो जाएंगी वहीं देहदान से मेडिकल के प्रेक्टिकल्स में सुविधा होगी.

surya_dev.png
इंदौर. दीपावली की रात जब घर-आंगन में जलाए दीपकों से रात का अंधियारा दूर किया जा रहा था तब कुछ परिवारों ने देह को ही दीपक बनाकर मानव कल्याण की जोत जलाई। इन परिवारों ने नेत्रदान और देहदान कीं. नेत्रदान से जहां कई जिंदगियां रोशन हो जाएंगी वहीं देहदान से मेडिकल के प्रेक्टिकल्स में सुविधा होगी.
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.