3 हजार बेरोजगारों ने निकाली 7 किमी लंबी रैली
इंदौरPublished: Sep 26, 2022 01:02:26 pm
युवाओं की पुकार रोजगार-रोजगार का गूंजा स्वर
इंदौर. मध्यप्रदेश में सालों से रुकी सरकारी भर्ती के लिए सत्याग्रह कर रहे हजारों बेरोजगार युवा रविवार को हाथों में तिरंगा लेते हुए सड़कों पर उतर गए। युवाओं ने सभी युवा करे पुकार रोजगार.रोजगार, भर्ती करो. भर्ती करो, नौकरी दो.नौकरी दो जैसे नारे लगाते हुए भंवरकुआं चौराहा स्थित दीनदयाल उद्यान से रीगल चौराहा तक पैदल मार्च निकाला। रीगल पर युवा सड़क पर धरने पर बैठ गए और कलेक्टर को बुलवाने की मांग पर अड़े रहे।