script32 thousand challans made for not wearing helmet in Indore | इंदौर में हेलमेट नहीं पहनने पर बने 32 हजार चालान | Patrika News

इंदौर में हेलमेट नहीं पहनने पर बने 32 हजार चालान

locationइंदौरPublished: Dec 11, 2022 09:50:57 pm

नियम तोडऩे वालों से इस साल दोगुना से ज्यादा वसूली

इंदौर में हेलमेट नहीं पहनने पर बने 32 हजार चालान
इंदौर में हेलमेट नहीं पहनने पर बने 32 हजार चालान
इंदौर. ट्रैफिक की अव्यवस्थाओं से पूरा शहर हलकान है, हर तरफ ट्रैफिक जाम की स्थिति रहती है। पुलिस ने सुधार के लिए कई तरह के दावे किए लेकिन फिलहाल ज्यादा फायदा नहीं दिख रहा है। हालांकि आंकड़ों से यह जरुर साफ हुआ है कि पुलिस ने पिछले साल के मुकाबले दो गुना से ज्यादा राशि की वसूली कर ली है।
पुलिस के आंकड़े बताते है कि जहां वर्ष 2021 में 3 करोड़ 43 लाख की चालान कार्रवाई से वसूली हुई थी वहीं 2022 में बढक़र यह 7 करोड़ 73 लाख हो गई है। 1 जनवरी से नवंबर माह तक हेलमेट नहीं लगाने पर पुलिस 32 हजार चालान बना चुकी है लेकिन फिर भी दोपहिया वाहन चालकों के सिर पर हेलमेट कम ही नजर आते है। डीसीपी ट्रैफिक महेशचंद्र जैन का कहना है, पुलिस ने ट्रैफिक सुधार के काफी प्रयास किए। लोगों को जागरुक किया और जो नहीं सुधरा उसके चालान बनाए है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.