7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

32000 रुपए कम हो गए सरिये के दाम, सीमेंट के दाम भी गिरे, अब सस्ता हो गया घर बनाना

अचानक सरिये के दाम में करीब 32 हजार रुपए टन की गिरावट आ गई है.

2 min read
Google source verification
32000 रुपए कम हो गए सरिये के दाम, सीमेंट के दाम भी गिरे, अब सस्ता हो गया घर बनाना

32000 रुपए कम हो गए सरिये के दाम, सीमेंट के दाम भी गिरे, अब सस्ता हो गया घर बनाना

भोपाल. मकान बनाने में सबसे अधिक अगर किसी चीज की आवश्यकता होती है, तो वह है सीमेंट और सरिया, अगर इन दोनों सामग्रियों के दाम अधिक हो जाएं, तो निश्चित ही घर बनाना किसी चुनौती से कम नहीं होगा, ऐसा ही पिछले कुछ दिनों से हो रहा है, सरिये व सीमेंट के दाम आसमान छूने के कारण लोगों को घर बनाना किसी चुनौती से कम नहीं लग रहा था, लेकिन अब अचानक सरिये के दाम में करीब 32 हजार रुपए टन की गिरावट आ गई है, जिसका सीधा लाभ अब उपभोक्ताओं को मिलेगा, वहीं सीमेंट भी पहले की अपेक्षा सामान्य दरों पर मिलने लगी है।

आपको बतादें, सरिये के दाम प्रदेश में 82 हजार रुपए टन यानी करीब 10 क्विंटल सरिया, इसके दाम 8 हजार 200 रुपए क्विंटल तक हो जाने के कारण लोगों को सरिया और सीमेंट खरीदना मुश्किल हो रहा था, कई लोगों ने तो अपने घरों के निर्माण कार्य भी रोक दिए थे, क्योंकि इतना महंगा सरिया कौन मकान में लगवा सकता है। जिसके दाम वर्तमान में 45 से 50 हजार रुपए टन हो गए हैं, यानी सरिये पर सीधा 32 हजार रुपए का फर्क आया है। इससे निश्चित ही घर बनाने वाले लोगों को काफी राहत महसूस होगी।

इस साल फरवरी में सरिये के दाम 82 हजार रुपए टन पहुंच गए थे। जो वर्तमान में गिरकर 45000 से 50000 रुपए प्रति टन रह गया है, इस मान से करीब 28 हजार रुपए टन की गिरावट सरिये में आई है।

फरवरी - 82,000
मार्च - 83,000
अप्रैल -78,000
मई - 71,000
मई - 63,000
जून -50,000
जून - 45 - 50,000

20 से 60 रुपए कम हो गई सीमेंट
प्रदेश में सीमेंट के दामों में भी जमकर गिरावट नजर आ रही है, पिछले चंद दिनों में ही सीमेंट के दामों में 20 से 60 रुपए प्रति बोरी के मान से गिरावट आई है। पहले जो सीमेंट 400 रुपए प्रति बोरी पहुंच गई थी, वहीं सीमेंट अब 380 रुपए प्रति बोरी मिलने लगी है, ऐसे में सीमेंट और सरिये के दामों में आई गिरावट का लाभ मिलने से लोगों को काफी राहत मिली है।

यह भी पढ़ें : 5 महिलाओं का पति एक थानेदार : तीसरी बीवी रेशमा ने बताई अंदर की बात

अब काम शुरू करने का सही मौका

अगर आप भी घर बनवाने जा रहे हैं, तो यह मौका सबसे सही है। क्योंकि इस समय सरिया और सीमेंट के दाम सामान्य हो गए हैं, वहीं बारिश होने के कारण आपको पानी की दिक्कतों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा, इसलिए आप घर बनवाने में देरी नहीं करें, साथ ही समय रहते सीमेंट और सरिया खरीद लें, ताकि आपको सही दाम पर सरिया और सीमेंट मिल जाए।