इंदौरPublished: Mar 31, 2023 02:48:17 pm
deepak deewan
रामनवमी पर इंदौर में हुए हादसे में अब तक कुल 35 लोगों की मौत हो चुकी है। बावड़ी की छत धंसने से नीचे जा गिरे लोगों में से देर रात 16 और शव निकाले गए। लोगों को बचाने का काम अभी भी चल रहा हैै हालांकि अब यहां किसी के भी जिंदा होने की संभावना बहुत कम है। बचाव कार्य अब मुख्यतः सेना के हवाले कर दिया गया है।
इंदौर. रामनवमी पर इंदौर में हुए हादसे में अब तक कुल 36 लोगों की मौत हो चुकी है। बावड़ी की छत धंसने से नीचे जा गिरे लोगों में से देर रात 16 और शव निकाले गए। लोगों को बचाने का काम अभी भी चल रहा हैै हालांकि अब यहां किसी के भी जिंदा होने की संभावना बहुत कम है। बचाव कार्य अब मुख्यतः सेना के हवाले कर दिया गया है। शहर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हवन पूजन का आयोजन किया गया था तभी मंदिर में बनी अंडरग्राउंड बावड़ी की छत धंस गई थी जिससे करीब 100 लोेग पानी में जा गिरे। गौरतलब है कि यहां 40 साल पहले भी एक हादसे में कुछ बच्चे डूब गए थे।