script35 killed in an accident on Ram Navami in Indore | बावड़ी में गिरने से 36 लोगों की मौत, रातभर चला रेस्क्यू, निकलते रहे शव | Patrika News

बावड़ी में गिरने से 36 लोगों की मौत, रातभर चला रेस्क्यू, निकलते रहे शव

locationइंदौरPublished: Mar 31, 2023 02:48:17 pm

Submitted by:

deepak deewan

रामनवमी पर इंदौर में हुए हादसे में अब तक कुल 35 लोगों की मौत हो चुकी है। बावड़ी की छत धंसने से नीचे जा गिरे लोगों में से देर रात 16 और शव निकाले गए। लोगों को बचाने का काम अभी भी चल रहा हैै हालांकि अब यहां किसी के भी जिंदा होने की संभावना बहुत कम है। बचाव कार्य अब मुख्यतः सेना के हवाले कर दिया गया है।

bawdi1.png

इंदौर. रामनवमी पर इंदौर में हुए हादसे में अब तक कुल 36 लोगों की मौत हो चुकी है। बावड़ी की छत धंसने से नीचे जा गिरे लोगों में से देर रात 16 और शव निकाले गए। लोगों को बचाने का काम अभी भी चल रहा हैै हालांकि अब यहां किसी के भी जिंदा होने की संभावना बहुत कम है। बचाव कार्य अब मुख्यतः सेना के हवाले कर दिया गया है। शहर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हवन पूजन का आयोजन किया गया था तभी मंदिर में बनी अंडरग्राउंड बावड़ी की छत धंस गई थी जिससे करीब 100 लोेग पानी में जा गिरे। गौरतलब है कि यहां 40 साल पहले भी एक हादसे में कुछ बच्चे डूब गए थे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.