इंदौरPublished: Jan 22, 2023 08:26:23 pm
दीपेश तिवारी
- 24 जनवरी को होलकर स्टेडियम में तीसरा वन-डे मैच
न्यूजीलैंड पर 2-0 की बढ़त बना चुकी टीम इंडिया 24 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में तीसरा और सीरीज का आखिरी वन-डे मैच खेलने उतरेगी। भारतीय टीम के मन में देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में प्रतिद्वंदी को क्लीन स्वीप करने का लक्ष्य रहेगा। इसी के चलते रविवार को दोनों टीमें इंदौर पहुंच गईं।
अजेय मैदान
ज्ञात हो कि इंदौर का मैदान टीम इंडिया के लिए अजेय रहा है। यहां अब तक खेले गए सभी पांच वन-डे मैच टीम इंडिया के नाम रहे हैं। वहीं अब सोमवार को दोनों टीमें अभ्यास सत्र में जुटेंगी।