Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खरीफ बुवाई में 42 लाख हैक्टेयर की कमी

देश की कुल वर्षा का 62 प्रतिशत सामान्य से कम

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Vishal Mate

Jul 23, 2019

seoni

खरीफ बुवाई में 42 लाख हैक्टेयर की कमी

इंदौर. मानसूनी सीजन के पौने दो महीने बीतने को है जबकि देश के लगभग 62 फीसदी हिस्से में बारिश सामान्य से कम हुई है जिसका असर खरीफ फसलों की बुवाई पर पड़ा है। चालू खरीफ में फसलों की बुआई 41.66 लाख हैक्टेयर में पिछड़ कर 567.37 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई है, जबकि पिछले साल इस समय तक 609.03 लाख हैक्टयेर में हो चुकी थी। इस दौरान दलहन के साथ धान की रोपाई में सबसे ज्यादा कमी दर्ज की गई है। पहली जून से अब-तक देशभर में बारिश सामान्य से 18 फीसदी कम हुई है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार देशभर में मानसून पहुंचने के बावजूद बारिश नहीं हो रही है।

दलहनों के साथ ही धान की रोपाई कम
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ में दालों की बुआई घटकर 62.19 लाख हैक्टेयर में ही पाई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 11.79 लाख हैक्टेयर कम है। पिछले साल इस समय तक देशभर में 73.98 लाख हैक्टेयर में दालों की बुआई हो चुकी थी। खरीफ की प्रमुख फसल धान की रोपाई चालू खरीफ में अभी तक केवल 139.61 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई है, जबकि पिछले साल इस समय तक 154.16 लाख हैक्टेयर में रोपाई हो चुकी थी।

मोटे अनाजों की बुआई घटी
मोटे अनाजों की बुआई पिछले साल के 110.01 लाख हैक्टेयर की तुलना में चालू खरीफ में अभी तक केवल 101.85 लाख हैक्टेयर में ही हुई है। मोटे अनाजों में मक्का की बुआई चालू खरीफ में अभी तक केवल 55.11 लाख हैक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक 55.50 लाख हैक्टेयर में हो चुकी थी। बाजरा की बुआई भी चालू खरीफ में घटकर 34.55 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई है, जबकि पिछले साल इस समय तक 39.13 लाख हैक्टेयर में ही बुआई हो पाई है। ज्वार की बुआई भी पिछले साल के 11.87 लाख हैक्टेयर से घटकर चालू सीजन में 9.27 लाख हैक्टेयर में ही हुई है।

सोयाबीन की बुवाई कम, मूंगफली की ज्यादा
तिलहन की बुआई चालू खरीफ में अभी तक केवल 110.54 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई है, जबकि पिछले साल इस समय तक 118.97 लाख हैक्टेयर में बुआई हो चुकी थी। तिलहन में सोयाबीन की बुआई पिछले साल के 89.71 लाख हैक्टेयर से घटकर 79.82 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई है। मूंगफली की बुआई जरुर चालू खरीफ में बढ़कर 24.01 लाख हैक्टेयर में हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 22.65 लाख हैक्टेयर में ही हुई थी। कपास की बुआई भी चालू खरीफ में पिछले साल के 92.70 लाख हैक्टेयर से बढ़कर 96.35 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है। गन्ने की बुआई चालू खरीफ में 50.01 लाख हैक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक 52.04 लाख हैक्टेयर में बुआई हो चुकी थी।