script6 years of demonetisation completed | नोटबंदी के 6 साल पूरे, भूले तो नहीं आप 500-1000 के नोट, लोगों को आज भी याद है वो दिन | Patrika News

नोटबंदी के 6 साल पूरे, भूले तो नहीं आप 500-1000 के नोट, लोगों को आज भी याद है वो दिन

locationइंदौरPublished: Nov 08, 2022 01:32:27 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi


कारोबारियों का मानना है कि नोटबंदी का असर अब भी बाजारों में नजर आता है...

capture_2.jpg
demonetisation completed

इंदौर। 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद करने के फैसले को आज 6 साल पूरे हो गए हैं। नोटबंदीकाल में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति रहा होगा जिसने परेशानी न झेली हो। जानकारों का मानना है, लोग ऑनलाइन या नेट बैंकिंग करने लगे हैं। हालांकि आज भी एटीएम में पहले की तरह कैश ट्रांजेक्शन हो रहे हैं। कारोबारियों का मानना है कि नोटबंदी का असर अब भी बाजारों में नजर आता है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.