अगले माह के मध्य से गर्डर लांच, गर्डर लाचिंग के लिए निर्माण कंपनी ने 600 से अधिक सेंगमेंट तैयार कर लिए- शहर में अत्याधुनिक लोक परिवहन सुविधा मेट्रो रेल के कार्य की गति तेज होती जा रही है. मेट्रो परियोजना के अधिकारियों के अनुसार अगले माह के मध्य से गर्डर लांच हो जाएगी. गर्डर लाचिंग के लिए निर्माण कंपनी ने 600 से अधिक सेंगमेंट तैयार कर लिए हैं. इन सेंगमेंट का उपयोग एक पिलर से दूसरे पिलर की गर्डर को जोड़ने में होता है.
यह भी पढ़ें : सबसे सस्ती बाइक: हाथों-हाथ बिक गए 25 दोपहिया वाहन, कई दिनों तक चलेगी नीलामी

अधिकारियों के अनुसार प्री कास्ट कंपोनेंट पहले से तैयार किए जा रहे हैं ताकि काम में देरी नहीं हो. इन सेंगमेंट के जरिए एक पिलर से दूसरे पिलर की गर्डर को जोड़ा जाएगा। गर्डर लांचिंग का काम मार्च के पहले पखवाड़े से शुरू कर दिया जाएगा। ऐसे में मई माह तक मेट्रो का काम नजर आने लगेगा।
एमआर-10 टोल नाके से लेकर शहीद पार्क तक 181 पिलर- इस बीच एमआर 10 क्षेत्र में अधिकांश पिलर बन चुके हैं। एमआर-10 टोल नाके से लेकर शहीद पार्क तक 181 पिलर तैयार किए जाने हैं। यहां गर्डर लांच के लिए ग्राउंड सपोर्टिंग सिस्टम भी आ गया है। कास्टिंग यार्ड में 600 से अधिक सेगमेंट बन भी गए हैं।
इधर सुपर कारिडोर पर ही 75 एकड़ जमीन पर मेट्रो डिपो निर्माण के लिए 284 करोड़ रुपये के टेंडर बुलाए गए हैं। इस डिपो में कई सुविधाएं रहेंगी। अधिकारियों का कहना है कि यहां वर्कशाप, प्रशासनिक दफ्तर, क्लीनिंग शेड, टेस्टिंग ट्रैक, इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, पंप रूम, ट्रेनिंग सेंटर आदि बनाए जाएंगे.