script

इंदौर में 62 साल का टूटा रिकॉर्ड, 70 प्रतिशत वोटिंग देख मतदान कराने वाले कर्मचारी भी झूम उठे

locationइंदौरPublished: May 20, 2019 01:22:57 pm

मतवालों ने सजाई लोकतंत्र की अमिट स्याही
 
 

indore

इंदौर में 62 साल का टूटा रिकॉर्ड, 70 प्रतिशत वोटिंग देख मतदान कराने वाले कर्मचारी भी झूम उठे

इंदौर. प्रदेश में इंदौर समेत आठ संसदीय क्षेत्रों में शाम छह बजे मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। भारी उत्साह दिखा, कई शतायु के साथ दूल्हा-दुल्हन और एंबुलेंस से भी लोग वोट करने पहुंचे। करीब 70 फीसदी लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया, इंदौर में 62 वर्ष का रेकॉर्ड तोड़ दिया।
शहर के 2575 मतदान केंद्रों पर मतदान रविवार सुबह सात बजे शुरू हुआ। कुल 23,49,476 मतदाताओं में 70 प्रतिशत ने मताधिकार का प्रयोग कि या। इसके पहले 1977 और 1967 में अधिकतम 64.7 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। बम्पर मतदान के पीछे जो बड़े कारण रहे, उनमें रमजान के बावजूद लोगों ने उत्साह से भागीदारी की। युवाओं में खासा आकर्षण देखा गया। रात को मतदान दल नेहरू स्टेडियम पर ईवीएम जमा कराने पहुंचे तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनके कांधे पर जो जिम्मेदारी सौंपी गई थी, उसे बखूबी निभाया और रिकॉर्ड बनने पर वे खुशी से झूम उठे, नाचने गाने लगे।
गत चुनाव से 7.7 प्रतिशत अधिक मतदान लोकसभा 2014 के 62.24 प्रतिशत के मुकाबले इस बार 7.7 प्रतिशत अधिक मत गिरे जबकि लोकसभा 2009 के 50.4 प्रतिशत के मुकाबले 19 फीसदी अधिक मतदान हुआ।
विस – लोस – लोस – विस
इंदौर 1 – 67.46 – 58.6 – 69.2
इंदौर 2 – 63.51 – 60.2 – 64.8
इंदौर 3 – 67.3 – 60.05 – 70.4
इंदौर 4 – 70.2 – 63.8 – 67.7
इंदौर 5 – 66.7 – 60.7 – 67.3
राऊ – 70.1 – 62.41 – 73.3
सांवेर – 78.3 – 67.12 – 80.9
देपालपुर – 76.89 – 68.2 – 82.6
युवाओं के उत्साह का परिणाम
-गर्मी के बावजूद शहर में मतदान के लिए उत्साह देखा गया। खासकर युवाओं में जबदस्त उत्साह दिखा। इसे मोदी लहर ही कह सकते हैं। पिछली बार की तरह ही अच्छे मार्जिन से जीत होगी।
-शंकर लालवानी, भाजपा उम्मीदवार
अधिक मतदान हमारे पक्ष में
-अधिक मतदान कांग्रेस के लिए अच्छे संकेत हैं, जो सत्ता विरोधी लहर को बताता है। हमारी जीत निश्चित है। शांतिपूर्ण मतदान इंदौर की जागरूकता का परिचायक है। शहर की जनता ने फिर अपनी सक्रियता साबित की।
-पंकज संघवी, कांग्रेस उम्मीदवार
नया करने की ललक ने इंदौर को दिया मौका
-इंदौर शहर के लोगों को कुछ नया करने की हमेशा ललक रहती हैं। मतदान के लिए प्रशासन का जागरूकता अभियान सफल रहा। स्वच्छ लोक तंत्र के लिए यह बहुत ही अच्छी बात हैं।
-लोकेश कुमार जाटव, कलेक्टर इंदौर

ट्रेंडिंग वीडियो