scriptइंदौर में 70 प्रतिशत लोगों ने किया मतदान, विधानसभावार ग्रामीण क्षेत्रों में इतनी वोटिंग | 70 voting done in Indore, voting in the rural areas, voting so much | Patrika News

इंदौर में 70 प्रतिशत लोगों ने किया मतदान, विधानसभावार ग्रामीण क्षेत्रों में इतनी वोटिंग

locationइंदौरPublished: May 20, 2019 12:40:16 pm

2 नंबर में सिर्फ 60 फीसदी मतदान
 

inore

इंदौर में 70 प्रतिशत लोगों ने किया मतदान, विधानसभावार ग्रामीण क्षेत्रों में इतनी वोटिंग

इंदौर. विधानसभा-2 के श्रमिक क्षेत्र, निरंजनपुर, स्कीम नंबर 78, गौरी नगर, सुखलिया और खातीपुरा में घनी आबादी होने के बावजूद मतदान केंद्रों में कक्षों की संख्या कम पडऩे से लंबी-लंबी कतारें लगी रही। वहीं दूसरी ओर विजय नगर, स्कीम नंबर 54 और 74 में बड़े स्कूलों में केंद्र होने से ज्यादा कक्ष बनाए गए, लेकिन भीड़ कम होने से लंबी कतारें नहीं थी। 30 साल बाद इंदौर को नया सांसद देने के लिए शहर के 70% लोगों ने मताधिकार का उपयोग किया। भीषण गर्मी के बाद भी लोग दिनभर मतदान केंद्रों पर पहुंचे।
भाजपा के गढ़ में इस बार मतदान 60 फीसदी के करीब ही पहुंच पाया। यहां से दो विधानसभा चुनाव में विधायक रमेश मेंदोला रेकॉर्ड मतों से जीत दर्ज कर रहे हैं। इस बार उन्होंने ही लोकसभा चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई थी। ऐसे में यह यहां उनकी साख दांव पर लगी थी। गत लोकसभा चुनाव में 60 फीसदी मतदान हुआ था, भाजपा को रेकॉर्ड 72 फीसदी मत मिले थे। पिछली बार के मुकाबले इस चुनाव में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता ज्यादा ताकत झोंकते नजर आए, साथ ही लंबे समय बाद विधानसभा में पार्टी के टेबल कार्यकर्ताओं से भरे नजर आए।
कुल मतदाता – 2349476

मतदान किया – 1631049

मतदान प्रतिशत – 69.6%

मतदान एक नजर में

1207371

1142925

880183

752819

73.1%
66%

विधानसभावार ग्रामीण क्षेत्रों में इस बार भी अधिक वोटिंग
विधानसभा लोस -2019 लोस – 2014 विस – 2018
क्षेत्र क्रमांक 1 67.46 58.6 69.2
क्षेत्र क्रमांक 2 63.51 60.2 64.8
क्षेत्र क्रमांक 3 67.3 60.05 70.4
क्षेत्र क्रमांक 4 70.2 63.8 67.7
विधानसभा लोस -2019 लोस – 2014 विस -2018
क्षेत्र क्रमांक 5 66.7 60.7 67.3
राऊ 70.1 62.41 73.3
सांवेर 78.3 67.12 80.9
देपालपुर 76.89 68.2 82.6
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो