वाहन चोरी की घटनाओं के आंकलन से साफ है कि बदमाश पुलिस की जहां सख्ती व निगरानी बढ़ी है उन इलाकों को छोड़कर दूसरे इलाकों में हॉट स्पॉट बनाकर वारदातें करने लगे है। चोर किसी के घर के सामने से तो कहीं पार्किंग में खड़ी बाइक उड़ा ले गए। यहीं नहीं बदमाशों ने एमवाय हॉस्पिटल में खड़े वाहन तक को नहीं छोड़ा। आंकड़ों पर नजर दौड़ाए तो सबसे अधिक वाहन लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में चोरी हुए। इसी तरह बदमाशों ने एज्युकेशन हब कहे जाने वाले भंवरकुआ थाना क्षेत्र में भी वाहन चोरी में पीछे नहीं हटे। होस्टल के बाहर से गाडियां चोरी हो रही है। हाल के समय में शराब दुकानों के बाहर भी गाडिय़ां चोरी होने की कई वारदातें सामने आ चुकी है।
यहां हुई ज्यादा वाहन चोरी
पुलिस के रिकॉर्ड में पिछले 12 दिन में करीब 104 वाहन चोरी की वारदातें हुई है। बदमाशों ने दोपहिया वाहनों को लगातार निशाना बनाया है।
थाना लसूडिय़ा - करीब 14
थाना भंवरकुआं - 9
हीरा नगर - 8
संयोगितागंज - 6
सराफा - 4
कलाली, वाहन शॉप के बाहर से - 3
पुलिस के रिकॉर्ड में पिछले 12 दिन में करीब 104 वाहन चोरी की वारदातें हुई है। बदमाशों ने दोपहिया वाहनों को लगातार निशाना बनाया है।
थाना लसूडिय़ा - करीब 14
थाना भंवरकुआं - 9
हीरा नगर - 8
संयोगितागंज - 6
सराफा - 4
कलाली, वाहन शॉप के बाहर से - 3
शहर से हर दिन 9 वाहन चोरी
पुलिस के आंकड़े से पता चलता है कि शहर में हर दिन औसतन 9 वाहनों की चोरी हो रही है। पिछले साल के बराबर ही इस साल की स्थिति नजर आ रही है। तमाम निगरानी बढ़ाने व बदमाशों की धरपकड़ करने का फिलहाल कोई असर नजर नहीं आ रहा।
15 मई तक वाहन चोरी की स्थिति
वर्ष वाहन चोरी
2020 871
2021 1216
2022 1217
कंजर गिरोह के ठिकानों की हुई ड्रोन से वीडियोग्राफी, धार में लगातार छापेमारी
पुलिस की जांच में पता चला कि पूर्वी इलाके में देवास के कंजर गिरोह तो पश्चिम इलाके में धार-टांडा के गिरोह लगातार वाहन चोरी को अंजाम दे रहे है। इसे रोकने के लिए पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से काम किया। एडिशनल डीसीपी राजेश व्यास के नेतृ़त्व में कई थाने की टीआइ ने देवास स्थित कंजर गिरोह के ठिकानों पर दबिश दी थी। यहां टीम के हाथ कुछ बदमाश हाथ भी लगे। पुलिस ने उनके ठिकानों की ड्रोन से वीडियो ग्राफी करवाई थी। दूसरी ओर डीसीपी अमित तोलानी ने कई थानों के बल के साथ लगातार धार-टांडा में छापेमारी करवाई। भंवरकुआं पुलिस ने कुछ बदमाशों से चोरी के वाहन भी जब्त किए। कुछ दिन सख्ती रही लेकिन बाद में फिर वारदातें बढ गई।
2020 871
2021 1216
2022 1217
कंजर गिरोह के ठिकानों की हुई ड्रोन से वीडियोग्राफी, धार में लगातार छापेमारी
पुलिस की जांच में पता चला कि पूर्वी इलाके में देवास के कंजर गिरोह तो पश्चिम इलाके में धार-टांडा के गिरोह लगातार वाहन चोरी को अंजाम दे रहे है। इसे रोकने के लिए पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से काम किया। एडिशनल डीसीपी राजेश व्यास के नेतृ़त्व में कई थाने की टीआइ ने देवास स्थित कंजर गिरोह के ठिकानों पर दबिश दी थी। यहां टीम के हाथ कुछ बदमाश हाथ भी लगे। पुलिस ने उनके ठिकानों की ड्रोन से वीडियो ग्राफी करवाई थी। दूसरी ओर डीसीपी अमित तोलानी ने कई थानों के बल के साथ लगातार धार-टांडा में छापेमारी करवाई। भंवरकुआं पुलिस ने कुछ बदमाशों से चोरी के वाहन भी जब्त किए। कुछ दिन सख्ती रही लेकिन बाद में फिर वारदातें बढ गई।
कुछ गैंग पर नजर, जल्द पकड़ेंगे कुछ समय पूर्व वाहन चोर गैंग को पकड़ा था। जिससे चोरी की घटनाओं में कमी आई थी। अब फिर से चोरी हो रही है। इसको लेकर अधिकारियों को बैठक में निर्देश दिए है। धार और देवास की गैंग के सक्रिय होने की बात पता चली है। जल्द गैंग को पकड़ लेंगे, जिससे वाहन चोरी की घटना में कमी आएगी।
हरिनारायणाचारी मिश्र, पुलिस कमिश्रर।
हरिनारायणाचारी मिश्र, पुलिस कमिश्रर।