scriptमालवा-निमाड़ में 93 करोड़ का घोटाला : ज्वाइंट रजिस्ट्रार पेश हो… | 93 crore scam in Malwa-Nimar: Joint registrar to appear... | Patrika News

मालवा-निमाड़ में 93 करोड़ का घोटाला : ज्वाइंट रजिस्ट्रार पेश हो…

locationइंदौरPublished: Jan 22, 2022 01:56:38 pm

– 24 फरवरी को मामले की जांच सीबीआई को सौंपने से जुड़े आवेदन पर भी होगी बहस
 

मालवा-निमाड़ में 93 करोड़ का घोटाला : ज्वाइंट रजिस्ट्रार पेश हो...

मालवा-निमाड़ में 93 करोड़ का घोटाला : ज्वाइंट रजिस्ट्रार पेश हो…

इंदौर. धार सहित मालवा-निमाड़ के विभिन्न इलाकों में राजेंद्र सूरी साख सहकारी संस्था के माध्यम से करीब 93 करोड़ रुपए के घोटाले में जिम्मेदारों पर कार्रवाई को लेकर दायर जनहित याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। जस्टिस विवेक रूसिया और जस्टिस प्रणय वर्मा की युगल पीठ ने सहकारिता विभाग धार के ज्वाइंट रजिस्ट्रार को 24 फरवरी को पेश होने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने आम लोगों के करोड़ों रुपए को लेकर पूरा हिसाब पेश करने को भी कहा है। याचिकाकर्ताओं ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग से जुड़ा आवेदन भी पेश किया है। अगली सुनवाई में इस पर भी बहस होगी। इस मामले में शासन लिखित जवाब पेश कर चुकी है कि केस की निष्पक्ष जांच जारी है। घोटाले से जुड़े कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। मालूम हो, पीडि़तों को उनका पैसा लौटाने के लिए जनहित याचिका दायर की गई है। आरोप है कि धार जिले के राजगढ़ की राजेंद्र सूरी साख सहकारी संस्था ने मालवा-निमाड़ में 9 स्थान पर संस्था के बैंक खोले थे। आम लोगों से करीब 93 करोड़ रुपए लेकर संस्था ने अपने सभी दफ्तर बंद कर दिए और लोगों को पैसे नहीं लौटाए। 30 अगस्त 2019 को ऑडिट में गड़बड़ी मिलने पर संस्था से जुड़े कई लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई थी। कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जबकि करीब एक दर्जन से अधिक लोग फरार हैं। याचिका में जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई के साथ पीडि़तों को ब्याज सहित उनका पैसा दिलाने की मांग की गई है।
– 24 फरवरी को मामले की जांच सीबीआई को सौंपने से जुड़े आवेदन पर भी होगी बहस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो