scriptअमीर बनने की चाहत में बना चोर, 10 बाइक और बोरी में भरे मिले वाहनों के पार्ट्स | A thief in a quest to become rich, parts of 10 bikes and vehicles load | Patrika News

अमीर बनने की चाहत में बना चोर, 10 बाइक और बोरी में भरे मिले वाहनों के पार्ट्स

locationइंदौरPublished: Aug 04, 2019 04:58:23 pm

बाइक चोरी कर 5 से 10 हजार में बेची जीआरपी पुलिस ने पकड़ा

indore

अमीर बनने की चाहत में बना चोर, 10 बाइक और बोरी में भरे मिले वाहनों के पार्ट्स

इंदौर. जल्द अमीर बनने की चाहत में रेलवे स्टेशन के बाहर से बाइक चुराने लगा। उन्हें अपने गांव ले जाकर बेच देता। एक वारदात में चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ तो पुलिस ने धरदबोचा। उसके पास से 10 बाइक जब्त हुईं।
एएसपी रेलवे राजेश खाखा ने बताया, जीआरपी पुलिस ने सूरज गुर्जर (21) निवासी पचौर (राजगढ़) को पकड़ा है। वह रेलवे स्टेशन परिसर से गाडिय़ां चोरी कर पहले विजय नगर जाता, वहां से तीन इमली पहुंचाता। पेट्रोल भरवाने के बाद उदय नगर होते हुए देवास से पचौर चला जाता। गांव में ग्राहक को 5-10 हजार रुपए में चोरी की गाड़ी बेच देता। उसके गांव से 10 बाइकें जब्त हुई हैं, जो इंदौर से चोरी कीं। सूरज ने बताया, वह जल्दी अमीर बनना चाहता था। शौक पूरे करने के लिए उसे रुपए की जरूरत थी। इसके चलते इंदौर आकर गाड़ी चोरी करने लगा। पुलिस उससे अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो