शांतिनिकेतन कॉलोनी में मारवाड़ी ग्रुप की महिलाओं द्वारा गणगौर के त्योहार पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।परंपरा और उत्साह से भरे इस दिन सभी महिलाओं को मेहँदी लगवायी गई। जिसमे सभी महिलायें सजधज़ कर आई और सभी ने गणगौर के पारंपरिक गीतों पर जमकर नृत्य किया ।कॉलोनी में गणगौर का बाना निकाला गया सभी ने मिलकर गणगौर के झाले दिये एवं गणगौर के पारंपरिक गीत गाये।इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएँ भी रखी गई।कार्यक्रम का आयोजन अलका खंडेलवाल ,अमिता गुप्ता एवं सुनीता अग्रवाल के द्वारा किया गया।
शांतिनिकेतन कॉलोनी में मारवाड़ी ग्रुप की महिलाओं द्वारा गणगौर के त्योहार पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।परंपरा और उत्साह से भरे इस दिन सभी महिलाओं को मेहँदी लगवायी गई। जिसमे सभी महिलायें सजधज़ कर आई और सभी ने गणगौर के पारंपरिक गीतों पर जमकर नृत्य किया ।कॉलोनी में गणगौर का बाना निकाला गया सभी ने मिलकर गणगौर के झाले दिये एवं गणगौर के पारंपरिक गीत गाये।इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएँ भी रखी गई।कार्यक्रम का आयोजन अलका खंडेलवाल ,अमिता गुप्ता एवं सुनीता अग्रवाल के द्वारा किया गया।