हालांकि, अभी रतलाम मंडल को मुख्यालय से हरी झंडी नहीं मिली है। इन कोच को फिलहाल महू वर्कशॉप में रखा गया है। अफसरों के अनुसार डेमू में महू-इंदौर के बीच एसी चेयरकार की शुरुआत होनी है, लेकिन इसको अच्छा प्रतिसाद मिलने पर संशय है। क्योंकि, इन ट्रेनों में अधिकांश यात्री अप-डाउनर्स ही हैं। एसी कोच का किराया कई गुना महंगा होगा, ऐसे में बेहद ही कम लोग इसकी यात्रा करेंगे। सुविधा को शुरू करने के लिए रतलाम रेल मंडल और मुख्यालय के अफसरों के बीच चर्चा चल रही है।
यह ट्रेन निरस्त रहेंगी
- गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 11 जून से 22 जून तक (12 ट्रिप) और गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस दिनांक 12 जून से 23 जून तक (12 ट्रिप) अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
इन ट्रेनों का रूट बदला
- 11 जून एवं 18 जून को चलने वाली गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन, अजमेर-फुलेरा और 15 जून एवं 22 जून को चलने वाली गाड़ी संख्या 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर-अजमेर-मारवाड़-जोधपुर होकर गंतव्य को जाएगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह गाड़ी दोनों दिशाओं में किशनगढ़, अजमेर, मारवाड़ जंक्शन एवं पाली मारवाड़ स्टेशनों पर रुकेगी।
- 18 जून को चलने वाली गाड़ी संख्या 20482 तिरिचुरापल्ली-भगत की कोठी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ जंक्शन होकर तथा 22 मई को चलने वाली गाड़ी संख्या 20481 भगत की कोठी-तिरिचुरापल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड़ जंक्शन-अजमेर-फुलेरा होकर गन्तव्य के लिए चलाई जाएगी।
निरस्त रहने की अवधि में इजाफा
- गाड़ी 22169/22170 रानी कमलापति-संत्रागाछी-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस एवं 18235/18236 भोपाल-बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस का निरस्तीकरण अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
-गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संत्रागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 जून तक तथा 22170 संत्रागाछी-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 23 जून तक निर्धारित दिनों में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 18235/18236 भोपाल-बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 25 मई से 24 मई तक दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 20843/20844 बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 20845/20844 बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनों की निरस्तीकरण अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।