script

दंपती को टैंकर ने रौंदा, महिला के शरीर के हुए दो टुकड़े, पति के अंग दूर तक फैले, 7 साल का बच्चा गंभीर

locationइंदौरPublished: Dec 13, 2019 10:58:20 am

शहर में हुआ दिल दहला देने वाला हादसा
आक्रोशित लोगों ने कर दिया चक्काजाम
माता-पिता को बार-बार याद कर रहा मासूम

दंपती को टैंकर ने रौंदा, महिला के शरीर के हुए दो टुकड़े, पति के अंग दूर तक फैले, 7 साल का बच्चा गंभीर

दंपती को टैंकर ने रौंदा, महिला के शरीर के हुए दो टुकड़े, पति के अंग दूर तक फैले, 7 साल का बच्चा गंभीर

इंदौर. शहर में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। सेज यूनिवर्सिटी के सामने एक टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद टैंकर बाइक सवार दंपती को रौंदता हुआ निकल गया। महिला के शरीर के दो टुकड़े हो गए और उसके पति के अंग दूर तक फैल गए। हादसे में 7 साल का बच्चा भी गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया।
must read : युवक ने रूम में कर ली खुदकुशी, घबराए पिता ने दरवाजा तोडक़र निकाला शव

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर रंगवासा निवासी रामेश्वर पिता बद्रीलाल बोड़ाना अपनी पत्नी श्यामाबाई और बच्चे बंटी के साथ बाइक (एमपी 09 एनके 8518) पर रंगवास से देवास के बरलई जा रहा था। बरलई में मृतक की बहन रहती है। राऊ बायपास स्थित सेज यूनिवर्सिटी के पास सामने से तेज गति से आ रहे टैंकर (यूपी 78 सीटी 2829) ने जोरदार टक्कर मार दी। पत्नी की गोद में बैठा बच्चा दूर जा गिरा और टैंकर माता-पिता को रौंदता हुआ निकल गया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक रामेश्वर बिजली विभाग को लेबर सप्लाई करने वाली बीवीसी कंपनी में लाइनमैन था।
must read : हार्डवेयर व्यापारी के घर से बदमाशों ने साफ कर दिया ज्वेलरी सहित 3 लाख का माल

दंपती को टैंकर ने रौंदा, महिला के शरीर के हुए दो टुकड़े, पति के अंग दूर तक फैले, 7 साल का बच्चा गंभीर
मदद के लिए दौड़े राहगीर, किया चक्काजाम

दिल दहला देने वाला हादसा होते ही वहां से गुजर रहे राहगीर मदद के लिए दौड़े। डायल-100 और 108 पर हादसे की सूचना दी गई। कुछ लोगों ने घायल बच्चे को संभाला और अस्पताल पहुंचाया। मासूम बार-बार अपने मम्मी-पापा को याद कर रहा था। पुलिस ने टैंकर चालक को पकडऩे के साथ ही टैंकर को जब्त कर लिया है। हादसे से आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया। उनका कहना था कि बायपास पर बड़े वाहन तेज गति से चलते हैं जिस पर कोई लगाम नहीं है।
must read : उधारी के पैसे नहीं चुका पाया, सगाई भी टूट गई, गुस्से में हत्या कर नदी किनारे फेंक दी लाश

एनएचआइ अधिकारी को बताई खामी

टीआइ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यूपी पासिंग टैंकर गुजरात से साबुन बनाने का केमिकल लेकर कानपुर जा रहा था। दुर्घटना को देखते हुए तत्काल एनएचआइ अधिकारी को बुलाया और उन्हें मार्ग की खामियों को समय पर दुरुस्त कराने की बात कही है। मामले में यूपी पासिंग टैंकर के चालक आरोपी रघुवीर निवासी यूपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 279, 337, 304 ए के तहत केस दर्ज किया है।

ट्रेंडिंग वीडियो