scriptराशि अनुसार करें गणेश का पूजन, दोगुना मिलेगा फल | According to the amount of worship of Ganesha | Patrika News

राशि अनुसार करें गणेश का पूजन, दोगुना मिलेगा फल

locationइंदौरPublished: Sep 19, 2018 09:40:05 am

Submitted by:

amit mandloi

आज का दिन है महत्वपूर्ण गणेशोत्सव के दौरान गणपति करेंगे आपका कल्याण।
 

ganesh ji

राशी अनुसार करें गणेश का पूजन, दोगुना मिलेगा फल

इंदौर. बुधवार को गणेश जी की पूजा सुख-सौभाग्य बढ़ता हैमान्यता है कि यदि बुधवार के दिन इनके परिवार की पूजा की जाये तो भगवान श्री गणेश की कृपा अवश्य मिलती है। गणपति को प्रथम पूज्य देव माना जाता है। वे भक्तों के कष्ट दूर करते हैं लेकिन इस पूजा का असर दोगुना जब होता है जब आप राशि के अनुसार गणेश पूजन करते हैं। जानें इस बारे में विस्तार से…
1.मेष- वक्रतुंड रूप में भगवान गणेश की आराधना करें। गुड़ का भोग लगाएं। ताम्र पात्र का दान करें।

2. वृषभ- शक्ति विनायक रूप में श्री गणेश पूजा करें। मिश्री का भोग लगाएं। श्वेत वस्त्र का दान करें।
3. मिथुन- लक्ष्मी उपासना भी गणेश जी के साथ करें। श्री सूक्त का पाठ करें। मूंग का लड्डू चढ़ाएं। मोदक का भोग लगाएं। वस्त्र का दान करें।

4. कर्क- वक्रतुंड रूप में श्री गणेश उपासना करें। मिस्री और घी को मिलाकर भोग लगाएं। चावल का दान करें।
5. सिंह- गणेश जी के साथ लक्ष्मी पूजन भी करें। गायत्री पूजा भी करें। श्री गणेश जी को बेसन के लड्डुओं का भोग लगाएं। गेहूं और गुड़ का दान करें।

6. कन्या- लक्ष्मी गणेश रूप का पूजन करें। दूध और फल की बनी खीर का भोग लगाएं। मूंग की दाल और वस्त्र का दान करें।
7. तुला- वक्रतुंड रूप में श्री गणेश उपासना करें। नारियल के लड्डू का भोग श्री गणेश जी को लगाएं। चावल का दान करें।


8. वृश्चिक- श्वेतार्क गणेश की उपासना करें। मोती चूर के लड्डू का भोग लगाएं। मसूर की दाल का दान करें।
9. धनु- लक्ष्मी गणेश रूप की पूजा करें। श्री गणेश जी को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं। धार्मिक पुस्तक का दान करें।

10. मकर – शक्ति विनायक रूप में हृदय में धारण कर गणेश पूजन करें। मोदक और इलाइची का भोग लगाएं। तिल का दान करें।
11.कुंभ- शक्ति विनायक गणेश जी का पूजन करें। बेसन के लड्डू का भोग लगाएं। गरीबों में काला वस्त्र बांटें।

12.मीन- हरिद्रा गणेश पूजन करें। लड्डू और शहद का भोग लगाएं। धार्मिक पुस्तक का दान करें।
ग्रह दोष और शत्रुओं से बचाव के लिए गणेश जी के मंत्र का जाप करें-

-गणपूज्यो वक्रतुण्ड एकदंष्ट्री त्रियम्बक:।
-नीलग्रीवो लम्बोदरो विकटो विघ्रराजक:।।
-धूम्रवर्णों भालचन्द्रो दशमस्तु विनायक:।
-गणपर्तिहस्तिमुखो द्वादशारे यजेद्गणम्।।

इस तरह की पूजा से भी खुश होते है लंबोदर
1. गणेश जी के सिर पर रखें दुर्वा और फिर पूजा करें
जब भी पूजा करें भगवान गणेश के लिए विशेष दूर्वा घास रखकर पूजा करें। यह दूर्वा उनके सिर पर रखें, कभी चरणों में अर्पित ना करें। दूर्वा को चढ़ाते समय यह सही विधि से मंत्र जप करे (इदं दुर्वादलं ऊं गं गणपतये नम:)। दूर्वा गणेश जी को खुश करती है।
2. मोदक का भोग चढ़ाए
भगवान गणेश का प्रिय भोग मोदक है। मोदक मुलायम लड्डू है। आप इनकी पूजा में मोदक का भोग जरुर लगाएं।

3. शमी के वृक्ष की पूजा करें
भगवान शनि देव और गणेश दोनों देवताओ को शमी का वृक्ष अति प्रिय है। यदि आप शमी की पूजा करेंगे तो गणेश जी भी जल्दी खुश होंगे।
4. लाल सिंदूर का चोला चढ़ाएं
आपने कई गणेश मंदिरों में देखा होगा कि गणपति की प्रतिमा को लाल रंग के सिंदूर से चोला चढ़ाया जाता है। भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए सिंदूर का चोला चढ़ाएं। इस सिंदूर में गौ माता का शुद्ध घी काम में लें।
इन सभी पूजा के उपायों को आप बुधवार, गणेश चतुर्थी, संकट चतुर्थी के दिन जरुर काम में लें। ये आपकी सभी इच्छाएं जरुर पूर्ण करेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो