scriptव्यापारी के घर से 12 लाख उड़ाने वाले सीसीटीवी से धराए | accused arrest by police | Patrika News

व्यापारी के घर से 12 लाख उड़ाने वाले सीसीटीवी से धराए

locationइंदौरPublished: Sep 07, 2018 07:19:41 pm

Submitted by:

Krishnapal Chauhan

सरदबाजार थाना क्षेत्र का मामला, वारदात के दौरान आरोपी नशे की पुडि़या छोड़ गए, संदेह में तलाश हुई तो धरा गए
 

रामबाग में रहने वाले रेडिमेड व्यापारी के सूने घर से 12 लाख केस उड़ाने वाले शातिर चोर को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ा है। घटना वाले दिन आरोपी उनके सूने मकान का ताला तोडक़र घुसे। वारदात के दौरान आरोपी नशे का सामान वहीं छोड़ गए। फुटेज के आधार पर बदमाशों से पूछताछ की तो चोरी का खुलासा हो गया। चोरी गए केस में से पुलिस ने 10 लाख बरामद किए है।
एएसपी मनीष खत्री के मुताबिक फरियादी अरिहंत पिता अनिल जैन निवासी नारायण अपार्टमेंट, रामबाग के सूने मकान से 12 लाख केस उड़ाने पर आरोपी अनिल पिता प्रहलाद मर्तण्ड निवासी आईडीए मल्टी बंगाली चौराहा और अक्षय उर्फ गोल्डी पिता सुंदर पांण्डेय निवासी वीरसावरकर नगर को गिरफ्तार किया है। फरियादी ने बुधवार को थाने पर सूचना दी की उनके सूने फ्लैट से कोई 12 लाख केस उड़ा ले गया। वे कहने लगे की मंगलवार सुबह करीब १० बजे इमली बाजार स्थित अपनी दुकान पर चले गए। इसके बाद उनका छोटा भाई अनिमेष घर पर ताला लगाकर दुकान पहुंचा। रात को वे घर लौटे तो मुख्य दरवाजे का नकुचा टूटा मिला। घर में सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। गद्दे रजाई के बीच रखे नीले बैग में रुपए नहीं मिले। उक्त रुपए उन्होंने दुकान खरीदने के लिए रिश्तेदार से उधार लिए थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीम ने जांच की तो घर के दरवाजे के पास उन्हें नशे की पुडि़या मिली। इसके बाद घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगाले। इसमें आरोपी के दिखने पर टीम ने संदेह के चलते पकड़ा। पूछताछ में अक्षय ने अपना जुर्म कबूला। इसके बाद टीम ने दोनों की निशानदेही से 9 लाख 35 हजार केस जब्त किए। आरोपी ने पत्नी के लिए चालीस हजार के जेवर बनवाए जिसे जब्त किया है। दोनों से टीम 10 लाख का माल जब्त कर चुकी है। बाकी के रुपयों की बरामदगी के लिए टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो