जेल में बंद हत्या का आरोपी व्यापारियों को दे रहा धमकी, जमानत कराओं नहीं तो....
गोपनीय सूचना पहुंची पुलिस के पास, लगी रासुका
इंदौर
Published: April 01, 2022 09:56:41 pm
इंदौर. चचेरे भाई की हत्या के मामल में गिरफ्तार आरोपी जेल से मल्हारगंज के व्यापारियों को धमका रहा है। अपनी साथी की मदद से व्यापारियों को संदेश भेजा है कि उसकी जमानत कराओं नहीं तो अनजाम भुगतने के लिए तैयार रहो। पुलिस ने आरोपी पर रासुका लगा दी है।
जिंसी चौराहे के पास करीब सवा लाख के मोबाइल की बात को लेकर हुए विवाद में चचेरे भाई की हत्या के आरोप में हाल में पुलिस ने भोला उर्फ अंकित यादव पिता रामेश्वर यादव निवासी सुभाष मार्ग को पकडा था। आरोपी ने चाचा से मोबाइल की मांग की थी, नहीं देने पर विवाद करते हुए हमला किया जिसमें चाचा भी घायल हुआ था। कई महीने फरार रहने के बाद वह पुलिस के हत्थे चढ़ा था। वह अभी जिला जेल में है। अंकित यादव इलाके का लिस्टेड बदमाश है और उस पर पहले के भी कई केस दर्ज है। मल्हारगंज टीआइ राहुल शर्मा के मुताबिक, हाल ही में पता चला कि आरोपी जेल में रहते हुए मल्हारगंज क्षेत्र के व्यापारियों को अपने साथी के जरिए धमका रहा है। व्यापारियों तक सूचना पहुंचाई जा रही है कि वे जल्द से जल्द उसकी जमानत कराएं अन्यथा अनजान भुगतने के लिए तैयार रहे। पुलिस ने व्यापारियों से संपर्क किया। व्यापारी दबी जुबान धमकी की बात बान रहे है लेकिन शिकायत दर्ज नहीं करवा रहे है। आरोपी के आतंक के संबंध में डीसीपी अमित तोलानी ने कलेक्टर को रासुका को प्रस्ताव भेजा जिस पर आरोपी पर रासुका लगा दी गई है। पुलिस व्यापारियों तक आरोपी का संंदेश पहुंचाने वाले साथी की भी तलाश कर रही है।

जेल में बंद हत्या का आरोपी व्यापारियों को दे रहा धमकी, जमानत कराओं नहीं तो....
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
