बाणगंगा थाना क्षेत्र में कॉलोनाइजर और ट्रक मालिक के बीच रेत नपती को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान कॉलोनाइजर ने ट्रक मालिक की जमकर पिटाई कर दी। वहीं कॉलोनाइजर का आरोप है कि ट्रक मालिक और उसके ड्राइवर ने मारपीट की है। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से क्रॉस रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार प्रवीण कुमार पिता यतेंद्र नाथ सिंह निवासी सुल्लाखेड़ी मांगलिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका रेती ट्रक चलता है। कल फरियादी के पास कॉलोनाइजर संजय ठाकु र का कॉल आया और निर्माणाधीन मकान एमराल्ड सिटी सांवेर रोड के पास रेत डालने का ऑर्डर दिया। फरियादी सुबह मौके पर पहुंचा। संजय और फरियादी के बीच रेत के ट्रक की नपती को लेकर विवाद हो गया। इस पर प्रवीण रेत नहीं डालने का कहते हुए वहां से जाने लगा। फरियादी का आरोप है कि इसके बाद संजय ने पहले तो धमकी दी। बाद में उसके छोटे भाई मनोज ठाकुर व अन्य को बुलाकर बल्ली व टामी से मारपीट की, जिससे फरियादी की पीठ व पैर में चोट आई है। वहीं उसके गले में पहनी सोने की चेन और जेब में रखे ९७०० रुपए गिर गए। संजय ठाकुर का आरोप है कि उसने प्रवीण से रेती का ट्रक बुलवाया था। जब नपती ली तो रेती कम निकली। इस पर प्रवीण से कहा कि रेती कम है, इसलिए हम पूरे रुपए नहीं देंगे। इसी बात को लेकर प्रवीण व ड्राइवर ने गालियां देते हुए मारपीट की। पूरे मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से आवेदन लेकर क्रॉस रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
इंदौर