scriptइस एक्ट्रेस ने प्रधानमंत्री के खिलाफ उठाई आवाज, कहा तानाशाह हैं मोदी | actress nagma is on attecking mode on bjp | Patrika News

इस एक्ट्रेस ने प्रधानमंत्री के खिलाफ उठाई आवाज, कहा तानाशाह हैं मोदी

locationइंदौरPublished: Jul 31, 2018 02:21:30 pm

Submitted by:

Faiz

इस एक्ट्रेस ने प्रधानमंत्री के खिलाफ उठाई आवाज, कहा तानाशाह हैं मोदी

pm modi

इस एक्ट्रेस ने प्रधानमंत्री के खिलाफ उठाई आवाज, कहा तानाशाह हैं मोदी

इंदौरः महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व फिल्म अभिनेत्री नगमा मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक नीजि कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची जहां मीडिया बातचीत में वह देश और प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला करती नज़र आईं वहीं, कांग्रेस और राहुल गांधी के बचाव में सफाई भी देती नज़र आईं। कांग्रेस नेत्री ने सबसे पहले तो प्रधानमंत्री मोदी पर हमलावर रवय्या अपनाते हुए उन्हें तानाशाही की सरकार चलाने वाले नेता तक बता डाला। वहीं मध्य प्रदेश में हुए व्यापम घोटाले में सीबीआई द्वारा भाजपा को दी गई क्लीनचिट को लेकर भी तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि, प्रदेश और देश में सरकार होने का लाभ कोई भाजपा से उठाना सीखे। उन्होंने कहा कि आज भी नियुक्तियों में भ्रष्टाचार हो रहा है। इस तरह से बने डॉक्टर और इंजीनियर समाज का कितना नुकसान करेंगे?

बिजली माफी, मध्यम वर्ग पर बोझ

नगमा ने मीडिया बातचीत के दौरान प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, कर्ज में डूबी ये सरकार अब चुनाव में असंगठित क्षेत्र का फायदा लेने के लिए गरीबों के बिजली बिल माफ कर रही है, लेकिन इसका सीध भार प्रदेश के सभी मध्यमवर्गीय लोगों पर पड़ेगा, जो पहले से महंगी बिजली खरीद रहे हैं। उन्होंने मीडिया से ही सवाल करते हुए कहा कि, आप ही बताइए कि, एक वर्ग पर तो भार कम होगा या हट ही जाएगा यह अच्छी बात है, लेकिन बिजली खपत का जो कुल भार बनेगा उसे सरकार खुद तो वहन करेगी नहीं, उस भार का क्या होगा? इसपर उन्होंने खुद ही जवाब देते हुए कहा कि, उस बोझ को झोंक दिया जाएगा प्रदेश में रहने वाले मध्यमवर्गीय लोगों पर, जो पहले से ही महंगी दरों पर बिजली खरीदने को मजबूर हैं।

 

actress nagma

कंगना अपनी सोच पर विचार करेंः नगमा

मीडिया से चर्चा में नगमा ने कहा कि, अभिनेत्री कंगना ने प्रधानमंत्री को लेकर जो बयान दिया कि, उन्हें मोदीजी पर गर्व है। इस बात पर उन्होंने कंगना से ही सवाल करते हुए कहा कि, पहले वह यह देखे की उस पद पर जाने के बाद पीएम ने क्या किया। प्रधानमंत्री साधारण आदमी बने या किसी का बेटा, इससे फर्क नही पड़ता। मोदीजी खुद को चौकीदार कहते है और नीरव मोदी और अन्य लोग घोटाला कर गए। कांग्रेस नेत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए खुद ही किसी भी डील में शामिल हो जाते हैं| बिना विदेश मंत्री को लिए विदेश घूम आते हैं, लेकिन देश में गरीबों के विकास के लिए कुछ नहीं करते|नगमा ने आरोप लगाते हुए कहा कि, पीएम मोदी संसद में विपक्ष के नेताओं को धमकी देते हैं| हालांकि उन्होंने इस बारे में किसी नाम का खुलासा नहीं किया, लेकिन कहा कि प्रधानमंत्री ने सदन में कांग्रेस के एक बड़े नेता को धमकी दी थी और समय आने पर वे इसका खुलासा करेंगी|

राहुल ने आंख मारी, गाली तो नहीं दीः नगमा

संसद में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आंख मारने को अनुचित मानने से इनकार करते हुए नगमा ने कहा कि सदन में राहुल के नैनों की इस हरकत के कई मायने हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि, ‘राहुल ने संसद में किसी के कुछ पूछे जाने पर जवाब में आंख मारी होगी। उनके आंख मारने के कई मतलब हो सकते हैं।’उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि,’इसृमें भला क्या गलत है। राहुल ने किसी को गाली तो नही दी थी।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो