दरअसल, इंदौर के खजराना थाना इलाके में आने वाले पटेल नगर निवासी 36 वर्षीय शादाब खान और उसके बड़े भाई शारिक खान पर उनके ही सौतेले भाइयों शाहरुख, शोएब और साहिल ने दरगाह मैदान पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में दोनों भाई लहूलुहान हो गए। हमला करने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। दोनों भाइयों ने जैसे-तैसे परिजन को सूचना दी। इसके बाद परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे।
इस बात पर भड़के आरोपी

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस पूछताछ में सामने आया कि, शादाब खान एक वॉट्सएप ग्रुप का एडमिन है। ग्रुप पर कई तरह के मैसेज शेयर होते हैं। शाहरुख, शोएब और साहिल अकसर शादाब से विवाद करते थे। आरोपी किसी न किसी बहाने रोज नया बखेड़ा खड़ा करते थे। इससे खफा होकर शादाब ने तीनों को ग्रुप से रिमूव कर दिया। इस बात पर आरोपी पक्ष भड़क उठा और उसने अपने ही भाई के साथ मारपीट कर दी।
'जबतक कुछ समझ पाते लहुलुहान हो चुके थे'
आरोपियों ने प्लानिंग कर दोनों सौतेले भाइयों शादाब खान और शरीक खान को दरगाह मैदान पर बुलाया और उनपर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में दोनों पीड़ित जबतक कुछ समझ पाते तबतक वो बुरी तरह लहु लुहान हो चुके थे। हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें- इस राज्य पर मंडराया कोयला संकट, 1-2 दिन और रोशन रह सकता है प्रदेश, जानिए क्या होगा
पुलिस भी रह गई हैरान
पीड़ित के भाई ने पुलिस को बताया कि, हम तो बातचीत करने के हिसाब से गए थे, लेकिन उन्होंने अचानक लोहे के पाइप और कई अन्य चीजों से हमला कर दिया। हम दोनों को टांके लगे हैं। इधर पुलिस भी इस पूरे मामले को लेकर हैरान है, क्योंकि जानलेवा हमले की वजह चौंकाती है।
3 साल पहले जिस दिन बची थी सड़क हादसे में जान, उसी स्पॉट पर ट्रक ने युवक को रौंदा, देखें वीडि