नेहरू पार्क में पिछले 9 वर्ष से बंद पड़ी बच्चों की ट्रेन इसी वर्ष चलेगी यह दवा नगर निगम ने किया है, क्योंकि ट्रेन चलाने के लिए पटरी बिछाने के लिए सीमेंटेड बेस तैयार हो गया है। इसके साथ ही रेल चलाने के टेंडर भी जारी हो गए है। सब कुछ ठीक रहा और निगम के दावे अनुसार काम हुआ तो आने वाले चार-पांच महिनों में नेहरू पार्क में फिर से चुक-एक की आवाज सुनाई देगी और नए इंद्रपुरी स्टेशन पर ट्रेन पहुंचेगी। शहर के नेहरू पार्क की हालत सुधारने को लेकर योजना निगम ने बनाई और काम शुरू किया काम की चाल धीमी ही रही जिसका कारण आर्थिक स्थिति का खराब होना है। ऐसे में आज से 9 वर्ष पहले तकनीकी खामियों और ट्रैक खराब होने कारण बंद हुई बच्चों को ट्रेन चलाने पर भी संकट के बादल मंडराने लगे। इस पर निगम ने फैसला लिया कि बच्चों की ट्रेन चलाने से लेकर पार्क के अन्य काम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के पहले बच्चों से किए जाएंगे। इसके तहत ट्रेन शुरू करने को लेकर काम किया गया, लेकिन इसमें भी काफी समय लग गया। पार्क में बच्चों की ट्रेन चलाने के लिए सीमेंटेड बेस तैयार करने में तीन से चार वर्ष लग सीमेंटेड बेस तैयार हुआ वैसे ही निगम ने पिछले दिनों पार्क में बच्चों की रेल चलाने का टेंडर जारी कर दिया। इसके हिसाब से ट्रेन के लिए पटरी बिछाने से लेकर रेल चलाने और मेंटेनेंस का काम ठेकेदार ही करेगा। इस काम के लिए जो ज्यादा से ज्यादा पैसा देगा उसे ही रेल स्थापित करने के साथ संचालन व संधारण का ठेका दिया आएगा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अफसरों ने दावा किया है कि पार्क में में इस । वर्ष से बच्चों की रेल चलेगी। संभवतः पार्क में बच्चों की रेल वर्ष 2013 में बंद हुई थी।
नेहरू पार्क में पिछले 9 वर्ष से बंद पड़ी बच्चों की ट्रेन इसी वर्ष चलेगी यह दवा नगर निगम ने किया है, क्योंकि ट्रेन चलाने के लिए पटरी बिछाने के लिए सीमेंटेड बेस तैयार हो गया है। इसके साथ ही रेल चलाने के टेंडर भी जारी हो गए है। सब कुछ ठीक रहा और निगम के दावे अनुसार काम हुआ तो आने वाले चार-पांच महिनों में नेहरू पार्क में फिर से चुक-एक की आवाज सुनाई देगी और नए इंद्रपुरी स्टेशन पर ट्रेन पहुंचेगी। शहर के नेहरू पार्क की हालत सुधारने को लेकर योजना निगम ने बनाई और काम शुरू किया काम की चाल धीमी ही रही जिसका कारण आर्थिक स्थिति का खराब होना है। ऐसे में आज से 9 वर्ष पहले तकनीकी खामियों और ट्रैक खराब होने कारण बंद हुई बच्चों को ट्रेन चलाने पर भी संकट के बादल मंडराने लगे। इस पर निगम ने फैसला लिया कि बच्चों की ट्रेन चलाने से लेकर पार्क के अन्य काम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के पहले बच्चों से किए जाएंगे। इसके तहत ट्रेन शुरू करने को लेकर काम किया गया, लेकिन इसमें भी काफी समय लग गया। पार्क में बच्चों की ट्रेन चलाने के लिए सीमेंटेड बेस तैयार करने में तीन से चार वर्ष लग सीमेंटेड बेस तैयार हुआ वैसे ही निगम ने पिछले दिनों पार्क में बच्चों की रेल चलाने का टेंडर जारी कर दिया। इसके हिसाब से ट्रेन के लिए पटरी बिछाने से लेकर रेल चलाने और मेंटेनेंस का काम ठेकेदार ही करेगा। इस काम के लिए जो ज्यादा से ज्यादा पैसा देगा उसे ही रेल स्थापित करने के साथ संचालन व संधारण का ठेका दिया आएगा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अफसरों ने दावा किया है कि पार्क में में इस । वर्ष से बच्चों की रेल चलेगी। संभवतः पार्क में बच्चों की रेल वर्ष 2013 में बंद हुई थी।