सीएम राईज के बाद अब पीएमश्री स्कूल बनेंगे रोलमॉडल
इंदौरPublished: Jun 26, 2023 10:32:35 am
- हर विकासखंड के दो स्कूलों को योजना में किया जाएगा शामिल


इंदौर। प्रदेश में चल रही सीएम राईज स्कूल योजना के बाद अब केंद्र की पीएमश्री स्कूल लागू होने जा रही है। इसके तहत सभी जिला शिक्षा अधिकारी को प्राचार्यों की बैठक कर स्कूलों में सारे इंतजाम करने के लिए कहा गया है ताकि विद्यालय आसपास के विद्यालयों के लिए रोल मॉडल बन जाए। पीएमश्री विद्यालय की योजना पर केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम करेंगे। इसके लिए प्रत्येक विकासखंड में दो हाई स्कूल या हायर सेकंडरी स्कूल, प्राथमिक विद्यालय इस योजना के तहत होंगे। इसी के चलते स्कूलों में मैदान, क्लास, टॉयलेट आदि की सफाई करा ली जाए। इसके साथ ही जो भी टूट फूट हो उसे स्थानीय निधि या फिर जनसहयोग से करा लिया जाए। इसके लिए विद्यालय समिति की बैठक भी करा ली जाए। वहां पर गार्डन तैयार किया जाए। स्कूल में एलइडी बल्बों का ही इस्तेमाल किया जाए। सभी आवश्यक दिशा निर्देशों को लेकर अगले सप्ताह में बैठक की जाए। इसमें चयनित सूची में सभी काम कर स्कूलों को तैयार कर लिया जाए। गौरतलब है कि प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए पहले से ही सीएम राईज स्कूल चल रहे हैं।
यह व्यवस्था रहेगी स्कूलों में
- कक्षा के बाहर नोटिस बोर्ड पर शिक्षक और उनके विषय लिखे जाएंगे।
- नक्शे, चार्ट, राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न आदि महत्वपूर्ण चार्ट बनवाए जाएंगे।
- पाठ्य पुस्तकों को आकर्षक पैक में सजा कर दिया जाएगा।
- प्रार्थना सभा की गठन किए जाएगा।
- विद्यार्थियों को प्रार्थना सभा में सम्मानित किया जाएगा। जन्मदिन की बधाई भी देंगे।
- कक्षा में रीङ्क्षडग कॉर्नर होगा।
- ग्रीन स्कूल की तरह विकसित किया जाएगा।
यह करना होगा शिक्षकों को
- अपनी डेली डायरी तैयार करेंगे। सिलेबस डायरी भी बनाना होगी।
- प्राचार्य कक्षाओं का निरीक्षण कर पाठ योजना देखेंगे।
- विद्यालय की विशेषताओं को देखते हुए उसे विकसित करेंगे।
- पीटीएम कर पालकों से चर्चा करेंगे।
- विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।