लोकायुक्त जांच में उलझे पूर्व डीईओ संजय गोयल की फिर इंदौर पोस्टिंग
वर्तमान प्रभारी डीईओ मकवाना को भेजा स्वामी विवेकानंद स्कूल

इंदौर. प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग के अफसरों को यहां से वहां भेजा है। इंदौर जिला शिक्षा अधिकारी के पद प्रभारी का दायित्व निभा रहे राजेंद्र मकवानी को वापस स्वामी विवेकानंद स्कूल में प्राचार्य के पद पर भेज दिया गया है। वहीं प्रभारी संयुक्त संचालक लोक शिक्षण जबलपुर के पद पर रहे राजेश तिवारी को इंदौर डीईओ पद का जिम्मा सौंपा गया है। इस स्थानांतरण सूची में लोकायुक्त प्रकरण में उलझे पूर्व इंदौर डीईओ और वर्तमान उज्जैन डीईओ संजय गोयल को दोबारा इंदौर भेजा गया है। इस बार इन्हें संयुक्त संचालक लोक शिक्षण में विधि प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया है।
जानकारी के अनुसार इंदौर डीईडो के पद पर रहते हुए संजय गोयल सहित अन्य ने निजी स्कूलों को नियम से बाहर जाकर फायदा पहुंचाया था। गोयल ने छह स्कूल संचालकों से सांठगांठ कर नियमों के विरुद्ध मान्यता दे दी थी। शिकायत के बाद लोकायुक्त ने गोयल के अलावा बीआरसी मनोहर धीमान, न्यू कॉन्वेंट स्कूल अहिल्या पल्टन, रजा चिल्ड्रन अकादमी कड़ावघाट, अप्सरा कॉन्वेंट स्कूल, रबाक अहमद पब्लिक स्कूल कड़ावघाट, नोबल पब्लिक स्कूल और केजीएन मदरसा जूना रिसाला के संचालक और प्राचार्यों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 13 (1) डी, 13 (2) डी और षड्यंत्र रचने के आरोप में भादवि की धारा 120 बी के तहत केस दर्ज किया। मामले में जांच जारी है, वहीं जांच के घेरे में आए बीआरसी मनोहर धीमान अभी भी अपने पद पर बने हुए हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Indore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज