नासा में 7 दिन अंतरिक्ष वैज्ञानिक की तरह रहेंगे इंदौर के आगम जैन
इंदौरPublished: Sep 10, 2023 12:33:58 pm
एमपी के इंदौर के आगम जैन ने कम उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 21 वर्षीय आगम अमेरिकन स्पेस एजेंसी नासा के इंटरनेशनल एयर एंड स्पेस प्रोग्राम तैयार करेंगे। आगम जैन का चयन नासा के इंटरनेशनल एयर एंड स्पेस प्रोग्राम के लिए हुआ है। यह प्रोग्राम नासा के हंट्सविल सेंटर में होगा। आगम 18 सितंबर को नासा के लिए रवाना होंगे।


इंदौर के आगम जैन ने कम उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की
एमपी के इंदौर के आगम जैन ने कम उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 21 वर्षीय आगम अमेरिकन स्पेस एजेंसी नासा के इंटरनेशनल एयर एंड स्पेस प्रोग्राम तैयार करेंगे। आगम जैन का चयन नासा के इंटरनेशनल एयर एंड स्पेस प्रोग्राम के लिए हुआ है। यह प्रोग्राम नासा के हंट्सविल सेंटर में होगा। आगम 18 सितंबर को नासा के लिए रवाना होंगे।