scriptAgam Jain of Indore will stay in NASA as a space scientist for 7 days | नासा में 7 दिन अंतरिक्ष वैज्ञानिक की तरह रहेंगे इंदौर के आगम जैन | Patrika News

नासा में 7 दिन अंतरिक्ष वैज्ञानिक की तरह रहेंगे इंदौर के आगम जैन

locationइंदौरPublished: Sep 10, 2023 12:33:58 pm

Submitted by:

deepak deewan

एमपी के इंदौर के आगम जैन ने कम उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 21 वर्षीय आगम अमेरिकन स्पेस एजेंसी नासा के इंटरनेशनल एयर एंड स्पेस प्रोग्राम तैयार करेंगे। आगम जैन का चयन नासा के इंटरनेशनल एयर एंड स्पेस प्रोग्राम के लिए हुआ है। यह प्रोग्राम नासा के हंट्सविल सेंटर में होगा। आगम 18 सितंबर को नासा के लिए रवाना होंगे।

agami.png
इंदौर के आगम जैन ने कम उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की
एमपी के इंदौर के आगम जैन ने कम उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 21 वर्षीय आगम अमेरिकन स्पेस एजेंसी नासा के इंटरनेशनल एयर एंड स्पेस प्रोग्राम तैयार करेंगे। आगम जैन का चयन नासा के इंटरनेशनल एयर एंड स्पेस प्रोग्राम के लिए हुआ है। यह प्रोग्राम नासा के हंट्सविल सेंटर में होगा। आगम 18 सितंबर को नासा के लिए रवाना होंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.