scriptपेयजल समस्या से परेशान रहवासियों ने नपा कार्यालय के बाहर दिया धरना | agitation for water | Patrika News

पेयजल समस्या से परेशान रहवासियों ने नपा कार्यालय के बाहर दिया धरना

locationइंदौरPublished: Jun 14, 2018 01:51:11 am

कई बार नगर पालिका के चक्कर काटने के बाद भी समाधान नहीं, प्रदर्शन करने के बाद मिला आश्वासन

indore

पेयजल समस्या से परेशान रहवासियों ने नपा कार्यालय के बाहर दिया धरना

आलीराजपुर. नगर की सांई सीटी कॉलोनी के रहवासी बुधवार को नपा कार्यालय के गेट के बाहर धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठक का मुख्य कारण कॉलोनी में पेयजल की समस्या और वहां पर सफाई व्यवस्था ना होना था। कई बार नपा कार्यालय के चक्कर लगाने के बावजूद भी नपा की और से कोई समाधान नहीं करने से गुस्साए सांई सीटी के कॉलोनीवासी करीब २ घंटे तक धरने पर बैठे रहे। रहवासियों का कहना था कि नपा सीएमओ के द्वारा गुरुवार को कॉलोनीवासियों को सुबह 11 बजे का समय देकर नपा में बुलाया था। लेकिन काफी देर इंतजार के बाद भी सीएमओ नहीं आए जिसके कारण हमें धरना प्रदर्शन करना पड़ा है। इस दौरान नपा प्रशासन के खिलाफ नारे भी लगाए गए।
2 घंटे बाद आए सीएमओ : अपनी मुलभूत सुविधाओं के निराकरण करने की मांग को लेकर सुबह 11 बजे से धरने पर बैठे कालोनिवासियों से मिलने नपा सीएमओ करीब 2 घंटा लेट दोपहर 1 बजे नपा पहुंचे। इसके बाद सीएमओ ने कॉलोनिवासियों को अपने चेंबर में बुलाया और उनसे चर्चा की। चर्चा के दौरान नपा सीएमओ ने जल व्यवस्था और स्वच्छता के प्रभारी कर्मचारियों को बुलाया और उनसे मामले की जानकारी ली, लेकिन इस संबंध में संबंधित कर्मचारी भी कोई उचित जवाब नहीं दे पाए। जिस पर नपा सीएमओ ने संबंधितों पर नाराजगी भी जाहिर कर फटकार लगाई। इसके बाद सीएमओ ने कॉलोनिवासियों से लिखित में अपनी समस्या का आवेदन लेकर उक्त समस्या का जल्द निराकरण करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान नपा उपाध्यक्ष मकू परवाल, पार्षद रितेश डावर, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक दीक्षित भी मौजूद थे। सीएमओ को सौंपे गए आवेदन में कॉलोनिवासियों ने बताया की जीवन की मुख्य आधार की इस समस्या को लेकर हमारे द्वारा कई बार जन सुनवाई में गए, लेकिन कॉलोनिवासियों की समस्या का समाधान नहीं हुआ। इसके अलावा नपा कार्यालय के भी कई बार चक्कर काटे गए। आवेदन में बताया गया कि कॉलोनिवासियों के द्वारा नल कनेक्शन लिए जाने के बावजूद 15 से 20 दिन में एक बार पानी आता है। कई प्लांट के नल खुले होने से पानी व्यर्थ ही बहता है। वहीं पानी का बहाव कम होने से पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है। ऐसे में कॉलोनिवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। धरना प्रदर्शन एवं आवेदन सौंपे जाने के दौरान पूजानाथ योगी, मोहनलाल पोरवाल, रामसिंह सोलंकी, जगदीश पोरवाल, दीपक परिहार, स्वपनिल वर्मा, गौरव राठौड, सोरभ कमल, अमित परिहार, सपनेश शर्मा, कृष्णकांत बैरागी,बाबुलाल देवड़ा, देवकुमार देवड़ा, बबीता मालवीया, धनबाई, संध्या पंडया सहित बड़ी संख्या में कॉलोनीवासी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो