इंदौरPublished: May 12, 2023 04:54:16 pm
Ashtha Awasthi
4 किमी तक यात्रा करने वालों को 50 फीसदी तो 8 किमी के लिए 33 फीसदी किराया ज्यादा चुकाना होगा.....
इंदौर। लोक परिवहन का इस्तेमाल कर रहे लोगों को एआइसीटीएसएल ने झटका देने की तैयारी कर ली है। अब 4 किमी तक यात्रा करने वालों को 50 फीसदी तो 8 किमी के लिए 33 फीसदी किराया ज्यादा चुकाना होगा। वर्तमान में 4 किमी के लिए 10 रुपए देना होते हैं, लेकिन सिटी बस कंपनी ने इसे बढ़ाते हुए 4.5 किमी के लिए 15 रुपए कर दिया है। मासिक पास की कीमतों में 50 प्रतिशत वृद्धि प्रस्तावित है। एआइसीटीएसएल एमडी ने किराया सूची चतुराई से बनाई है, जिसमें छोटी दूरी के यात्रियों को जेब ज्यादा ढीली करनी होगी।