scriptनमकीन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने भी गैस से चलने वाले बायलर लगाने का दिया आश्वासन | air pollution | Patrika News

नमकीन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने भी गैस से चलने वाले बायलर लगाने का दिया आश्वासन

locationइंदौरPublished: Feb 10, 2022 10:02:10 pm

वायु गुणवत्ता सुधार के लिए बुलाई बैठक में नमकीन निर्माताओं ने जल्द ही बायलर में बदलाव करने की बात कही

नमकीन कलस्टर स्थित फैक्ट्री में लगे बायोमास बायलर का निरीक्षण करते हुए स्मार्ट सिटी सीइओ ऋषव गुप्ता

नमकीन कलस्टर स्थित फैक्ट्री में लगे बायोमास बायलर का निरीक्षण करते हुए स्मार्ट सिटी सीइओ ऋषव गुप्ता

इंदौर. स्वच्छता सर्वे 2022 की शर्त के मुताबिक शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए नगर निगम लगातार प्रयास कर रही है। इसके चलते शहर में लकड़ी, कोयले आदि का उपयोग करने वाली औद्योगिक इकाइयों को गैस का उपयोग करने के लिए निगम मना रहा है। इसीके चलते गुरूवार को नमकीन बनाने वाले उद्योगपतियों की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें नमकीन निर्माताओं ने भी अपने कारखानों में गैस से चलने वाले बायलर लगाने के लिए आश्वासन दिया है।
गुरूवार को ये बैठक स्मार्ट सिटी कंपनी के सीइओ ऋषव गुप्ता ने बुलाई थी। जिसमें नमकीन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन अध्यक्ष विकास जैन, सचिव अनुराग सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान गुप्ता ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए उन्हें निगम की योजना के बारे में बताया साथ ही उनसे अपने उद्योगों में लगे पुराने बायोमास से चलने वाले बॉयलर को पीएनजी में बदलने को लेकर आने वाली परेशानियों सहित उनके सुझाव मांगे। इस दौरान नमकीन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों द्वारा जो परेशानी बताई गई उनको एक-एक कर समझने के साथ ही उनके निराकरण को लेकर अफसरों से चर्चा करने के साथ ही निराकरण करने के लिए भी कहा। इस दौरान गुप्ता ने गैस बायलर से होने वाले फायदों के बारे में भी सभी सदस्यों को जानकारी दी गई। इस दौरान नमकीन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्यों ने गैस आधारित बॉयलर का प्रयोग करने के साथ ही जल्द ही इन्हें लगवाने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान उन्होनें अफसरों को निर्देश जारी किए की जल्द से जल्द इन सभी उद्योगों तक पीएनजी लाइन बिछाने का काम किया जाए। ताकि सभी को उसका फायदा मिल सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो