Indore metro : जमीन के फेर में उलझा एयरपोर्ट का मेट्रो स्टेशन
इंदौरPublished: Sep 08, 2023 08:54:19 am
- मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मांगी एयरपोर्ट की जमीन, तीन माह से चल रही उठापटक, अब गेंद जिला प्रशासन के पाले में - एयरपोर्ट अथॉरिटी ने किया स्पष्ट-हमने लीज पर ली है जमीन, देने का अधिकार सरकार को


Indore metro : जमीन के फेर में उलझा एयरपोर्ट का मेट्रो स्टेशन
मोहित पांचाल इंदौर. दिल्ली की तर्ज पर मेट्रो ट्रेन का एक स्टेशन एयरपोर्ट पर भी बनेगा, लेकिन वह जमीन के फेर में उलझा है। मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को यहां स्थाई व अस्थाई जमीन की आवश्यकता है। तीन माह से एयरपोर्ट अथाॅरिटी व ट्रेन कंपनी के बीच सवाल-जवाब चल रहे थे, लेकिन अब गेंद शासन के पाले में पहुंच गई है। अथाॅरिटी ने साफ कर दिया कि जमीन हमें शासन से लीज पर मिली है। इस मामले में अनुमति देने का अधिकार उनका है।