इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी से पूर्णकालिक अध्यक्ष बने विनय बाकलीवाल को तीन वर्ष से ज्यादा होने को आए हैं, लेकिन वे अपनी टीम अभी तक नहीं बना पाए, जबकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर उनके राजनीतिक आका कमल नाथ ही बैठे हैं। कार्यकारिणी के नाम पर अध्यक्ष बाकलीवाल सहित कोषाध्यक्ष शैलेष गर्ग, प्रवक्ता अमित चौरसिया, संजय बाकलीवाल, सन्नी राजपाल, जौहर मानपुरवाला, धर्मेंद्र गेंदर, विवेक खंडेलवाल और फूल सिंह कुवाल हैं। अब एक नए प्रवक्ता की सीधी नियुक्ति भोपाल से हो गई है, जो घनश्याम जोशी की है। इसके अलावा पांच नंबर विधानसभा से एक और नेता को शहर कांग्रेस में प्रवक्ता बनाने की तैयारी चल रही है। राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल से जुड़े नेता को सीधे भोपाल से प्रवक्ता बनाया जा रहा है, जिसकी घोषणा दो-चार दिन में हो जाएगी।
दरअसल, अपनी टीम बनाने के लिए बाकलीवाल ने विधानसभावार हारे-जीते प्रत्याशियों से नाम मांगे पर मिले नहीं। इसको लेकर दो से तीन बार रिमाइंडर भी भेजा गया पर किसी ने नाम नहीं दिए। एक नंबर विधानसभा में विधायक संजय शुक्ला, दो नंबर में प्रत्याशी रहे मोहन सेंगर के कांग्रेस छोड$कर भाजपा में जाने पर ङ्क्षचटू चौकसे, तीन नंबर में अश्विन जोशी, चार नंबर में सुरजीत चड्ढा और पांच नंबर में सत्यनारायण पटेल सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी कार्यकारिणी के लिए नाम मांगे गए हैं ताकि लंबे अरसे से अटकी पड़ी शहर कांग्रेस कार्यकारिणी को घोषित किया जा सके। इनके नाम न देने से मामला उलझ गया।
आपत्ति लेकर रुकवाई थी सूची कांग्रेसियों के अनुसार अध्यक्ष बाकलीवाल ने कार्यकारिणी के लिए अपने स्तर पर विधानसभावार 131 लोगों के नाम तय कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजे थे। इसको लेकर विधानसभा चुनाव लडऩे वाले हारे-जीते प्रत्याशियों ने आपत्ति लेकर सूची को रुकवा दिया था। इसके बाद से शहर कांग्रेस नाम मांगती फिर रही है जो कि किसी ने दिए और किसी ने नहीं।
जिला कांग्रेस के भी यही हाल शहर कांग्रेस कमेटी के साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी भी अटकी पड़ी है। सांवेर विधानसभा उपचुनाव के पहले अध्यक्ष सदाशिव यादव ने 300 नामों की सूची प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजी, लेकिन घोषणा अभी तक नहीं हुई। उपचुनाव को भी दो वर्ष होने को आए हैं, लेकिन कार्यकारिणी घोषित नहीं हुई।