scriptपैसों के लिए हुआ था अक्षत का अपहरण | akshat kidnaping case indore | Patrika News
इंदौर

पैसों के लिए हुआ था अक्षत का अपहरण

– मुख्य सरगना की तलाश में ललितपुर गई टीम
 

इंदौरFeb 13, 2019 / 10:46 am

Lakhan Sharma

crime

मुंबई से फरार पांच आरोपियों को पुलिस ने आजमगढ़ से गिरफ्तार किया

इंदौर।
रविवार दोपहर प्राईम सिटी कॉलोनी से किराना व्यापारी रोहित जैन के ६ वर्षीय बेटे का अपहरण बदमाशों ने पैसों के लिए किया था। इसमें कुछ स्थानीय लोगों ने सूचना देने में बदमाशों की मदद की। इसका मुख्य सरगना अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है, जिसकी पहचान हो गई है और टीम उसे पकडऩे के लिए ललितपुर गई है।

गौरतलब है की दो दिन पहले हुई अपहरण की घटना के बाद पुलिस की सख्ती और नाकाबंदी से अपहृत अक्षत सकुशल पुलिस को मिल गया। लेकिन अब तक मामले में मुख्य आरोपित अब तक पुलिस कि गिरफ्त से बाहर है। इधर पुलिस को यह भी सूचना मिली है कि आरोपित भले ही ललितपुर के हैं, लेकिन उनकी सूचना देने में स्थानीय बदमाशों ने मदद की और पूरे घटनाक्रम को रैकी कर योजना बनाकर अमल किया गया। पुलिस ललितपुर से कुछ बदमाशों को हिरासत में लेकर आई है तो कुछ को इंदौर से हिरासत में रख पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दो दिन में पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर देंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो