script565 रुपए किलो बिक रही कैलिफोर्निया से आई 404 कंटेनर बादाम, देखें रेट लिस्ट | Almonds from California sold for Rs 565 a kg, see rate list | Patrika News

565 रुपए किलो बिक रही कैलिफोर्निया से आई 404 कंटेनर बादाम, देखें रेट लिस्ट

locationइंदौरPublished: Aug 14, 2022 03:29:34 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

कैलिफोर्निया से 404 कंटेनर बादाम भारतीय बाजार के लिए आयात हुआ है,

565 रुपए किलो बिक रही कैलिफोर्निया से आई 404 कंटेनर बादाम, देखें रेट लिस्ट

565 रुपए किलो बिक रही कैलिफोर्निया से आई 404 कंटेनर बादाम, देखें रेट लिस्ट

इंदौर. यूएसडीए की जुलाई माह की रिपोर्ट में बताया गया है कि कैलिफोर्निया से 404 कंटेनर बादाम भारतीय बाजार के लिए आयात हुआ है, जबकि जून माह में 1218 कंटेनर का आयात हुआ था, अर्थात 814 कंटेनर का आयात कम होगा। 404 कंटेनर के साथ 9 कंटेनर गिरी के आयात हुए है। आयात में कम होने से भाव में तेजी आई है। वैश्विक स्तर पर 169 मिलियन पाउंड का निर्यात हुआ है। टिपटूर में खोपरा गोला का टेंजर 145.06 रुपए गया, वहां आवक 2700 बोरी की रही। घरेलू बाजार में गोले के भाव नरम रहे।

शकर एस 3620 से 3640, शकर एम सुपर 3700 से 3750, एम शकर 3775 से 3825, सच्चासाबु एगमार्क (1 किलो पैकिंग) 8670, सच्चासाबु एगमार्क (आधा किलो पैकिंग) 8730, सच्चासाबु एगमार्क 200 ग्राम 8930, लूज कॉमन वैराटी (25 किलो) 8100 भाव रुपए प्रति क्विंटल में। खोपरा गोला बाक्स में 178 से 198 रुपए।

खड़े मसाले

कालीमिर्च 525 से 530, मिनिमटर 545 से 550, मटरदाना 565 से 590, हल्दी निजामाबाद 100 से 120, हल्दी सांगली 160 से 165, हल्दी पावडर 1750 से 1850, जीरा राजस्थान 258 से 262, ऊंझा 265 से 275, मीडियम 278 से 284, बेस्ट 290 से 310, सौंफ मोटी 125 से 135, बेस्ट 180 से 200, बारीक 190 से 210, लौंग चालू 675 से 680, बेस्ट 690 से 725, दालचीनी 285 से 295, जायफल 750 से 850, जावत्री 2000 से 2100, बड़ी इलायची 725 से 775, बेस्ट 800 से 900 रुपए।

नारियल में मांग कमजोर नारियल 120 भरती 1750 से 1800, 160 भरती 2000 से 2050, 200 भरती 2250 से 2300, 250 भरती 2550 से 2600, देशी कपूर 960 से 975, पूजा बादाम 70 से 75, बेस्ट 155 से 165, पूजा सुपारी 460 से 480, अरीठा 125, केसर 145 से 150, बेस्ट 163.50, सिंदूर (25 किलो) 6600 रुपए।

यहां देखें काजू बादाम के रेट

काजू डब्ल्यू 240 नंबर 790 से 830, काजू डब्ल्यू 320 नंबर 700 से 725, एसएस डब्ल्यू 660, काजू जेएच 700 से 725, टुकड़ी 670 से 690, बादाम इंडिपेंडेट 565 से 600, अमरीकन 660 से 665, बेस्ट 680, मोटा दाना 750 से 800, टांच 500 से 525, खारक 110 से 125, मीडियम 130 से 145, बेस्ट 155 से 210, एक्सट्रा बेस्ट 220 से 290, किशमिश कंधारी 330 से 400, बेस्ट 450, इंडियन 190 से 210, बेस्ट 250, चारोली 900 से 1050, बेस्ट 1150 से 1175, मुनक्का 450 से 550, बेस्ट 600, एक्सट्रा बेस्ट 825, अंजीर 650 से 825, बेस्ट 950 से 1100, मखाना 625 से 650, बेस्ट 675 से 825, पिस्ता मोटा 1675 से 1725, कंधारी 1760 से 1885, नमकीन पिस्ता 900 से 1000, अखरोट 385 से 425, बेस्ट 550 से 600, जर्दालू 250 से 350, बेस्ट 450 से 600 रुपए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो