scriptपर्यावरण की चिंता के साथ आगे आएं ऊर्जा संरक्षण के लिए भी | Along with environmental concerns, come forward also for energy conse | Patrika News

पर्यावरण की चिंता के साथ आगे आएं ऊर्जा संरक्षण के लिए भी

locationइंदौरPublished: Dec 22, 2019 12:22:41 am

फार्मा कनेक्ट कांफ्रेंस में बिजली खपत कम करने के उपायों पर गहन चर्चा

पर्यावरण की चिंता के साथ आगे आएं ऊर्जा संरक्षण के लिए भी

पर्यावरण की चिंता के साथ आगे आएं ऊर्जा संरक्षण के लिए भी


इंदौर। पर्यावरण की बेहतरी की चिंता के साथ ऊर्जा संरक्षण के लिए आगे आएं। ऊर्जा संरक्षण को अपनी जि़म्मेदारी समझें। इसकी शुरुआत हमारे घर, ऑफि स और कम्पनी से होना चाहिए। एक ऐसे उपाय की आवश्यकता है जो व्यवहार परिवर्तन को बढ़ावा दे और यह सुनिश्चित करे कि हमारे पास ऊर्जा दक्षता वाले कारोबार हों। ब्रिलियंट कन्वेंशन में फार्मा इंडस्ट्रीज के एयर कंडीशनिंग से बढ़ती एनर्जी खपत विषय पर फार्मा कनेक्ट कांफ्रेंस में सासंद शंकर लालवानी ने उक्त बातें कहीं। जिसमें बिजली की खपत कम करने के उपायों पर गहन चर्चा हुई। प्रांरभ में ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर पर फार्मा कनेक्ट कांफ्रेंस का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद शंकर लालवानी, संदीप बेलसरे, बीके डोसी, गौतम बालिगा, पंकज देसाई आदि ने दीप प्रज्जवल कर किया। अतिथि स्वागत संदीप बेलसरे, सुरेश चौहान, निशांत गुप्ता, मिलिंद इंगोले ने किया। फार्मा कनेक्ट कांफ्रेंस का आयोजन फार्मा इंडस्ट्रीज में एयर कंडीशनिंग के न्यूनतम लागर पर गुणवत्तापूर्ण उपयोग को लेकर किया गया था। इशरे इंदौर चेप्टर अध्यक्ष संदीप बेलसरे ने बताया कि फार्मा इंडस्ट्री में एनर्जी की खपत लगभघ ३० से ४० एचवीएई सिस्टम के कारण रहती है। क्योंकि फार्मा में सबसे ज्यादा एनर्जी की खपत एयर कंडीशनिंग की वजह से होती है। एय कंडीशनिंग की उपयोग एयर क्वालिटी के लिए किया जाता है। जिससे दवाइयों की क्वालिटी ठीक रहती है। कांफ्रेंस में टेक्रिकल एडवांस प्रोडक्ट जैसे थर्मल इंसुलेशन, कूलिंग टावर व अन्य प्रोडक्ट भी प्रदर्शित किए गए। इस मौके पर इंदौर तथा आसपास के शहरों की फ ार्मा कंपनियों के लघु व मध्यम इकाइयों के आनर्स व पीथमपुर एसईजेड के मल्टीनेशनल कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम में ईशरे एवं फ ार्मा कंपनियों के लगभग 150 डेलिगेट्स ने उपस्थित हुए। —————–
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो