script‘मैं MA कर रही हूं और प्रवीण से मेरा अफेयर चल रहा है, लडक़े मुझ पर से ध्यान हटाएं’ | alumni meet in gujrati arts and law college indore | Patrika News

‘मैं MA कर रही हूं और प्रवीण से मेरा अफेयर चल रहा है, लडक़े मुझ पर से ध्यान हटाएं’

locationइंदौरPublished: Sep 11, 2019 06:41:38 pm

– गुजराती आर्ट्स एंड लॉ कॉलेज की एलुमिनाई मीट में लगे हंसी के ठहाके
 

‘मैं एमए कर रही हूं और प्रवीण से मेरा अफेयर चल रहा है, लडक़े मुझ पर से ध्यान हटाएं’

‘मैं एमए कर रही हूं और प्रवीण से मेरा अफेयर चल रहा है, लडक़े मुझ पर से ध्यान हटाएं’

इंदौर. मैं मनीषा राव एमए इकॉनामिक्स की स्टूडेंट हूं और सभी लडक़े अपना ध्यान कहीं और लगाएं क्योंकि लॉ स्टूडेंट प्रवीण नागदिवे से मेरा अफेयर चल रहा है। गुजराती आर्ट्स एंड लॉ कॉलेज की एलुमिनाई मीट में जब इंट्रोडक्शन सेशन के दौरान मनीषा राव ने यह बात कही तो सभी जोरदार ठहाके लगाकर हंस पड़े।
must read : बच्चे की कसम खा चिल्लाएगी नहीं, महिला ने कहा- जो चाहे ले लो पर मारना मत

‘मैं एमए कर रही हूं और प्रवीण से मेरा अफेयर चल रहा है, लडक़े मुझ पर से ध्यान हटाएं’
रविवार को 1985 से 2000 के बीच के स्टूडेंट्स की एलुमिनाई मीट हुई। इसकी शुरुआत इंट्रोडक्शन सेशन से हुई। शर्त यह रखी गई कि इंट्रोडक्शन उसी तरह देना है जैसा आपने कॉलेज में प्रवेश के वक्त दिया था। इसके बाद पूर्व स्टूडेंट्स ने अपने इंट्रोडक्शन के साथ कॉलेज की यादों को भी सुनाना शुरू कर दिया।
must read : हप्पू सिंह से पूछते थे पिताजी … टीवी पर अपना चेहरा कब दिखाओगे

महू के एक रिसोर्ट में आयोजित इस एलुमिनाई मीट से पहले सभी पूर्व छात्र नसिया रोड स्थित गुजराती कॉलेज पर एकत्रित हुए और यहां से अपनी गाडिय़ों से रिसोर्ट पहुंचे। यहां पहुंचते ही बारिश ने रंग जमाना शुरू कर दिया और फिर मौज मस्ती, ठहाकों के बीच दोस्तों की यह महफिल शबाब पर चढऩे लगी।
‘मैं एमए कर रही हूं और प्रवीण से मेरा अफेयर चल रहा है, लडक़े मुझ पर से ध्यान हटाएं’
मित्रों के नाम पर आधारित कविता सुनाई

आपसी परिचय के बाद अर्चना वैद्य करंदीकर ने सभी मित्रों के नाम पर आधारित एक कविता और एक प्रेमगीत सुनाया। माहौल को खुशनुमा बनाया 90 से 2000 के बीच के फिल्मी गीतों पर हुए डांस सेशन ने। सभी ने कॉलेज के दिनों की स्टाइल में डांस कर एक-दूसरे को लोटपोट कर दिया।
must read : NAVRATRI में इन ट्रेडिशनल ड्रेसेस को पहनकर दिखें सबसे खास, सब तारीफ करते नहीं थकेंगे, जाने कीमत

आशा पाटिल, आशा सेन, सुमोना सरकार, मनीषा यादव और मनीषा नागदिवे ने अपने डांस से सबका दिल जीत लिया। हरीश विजयवर्गीय, मनीष गंगराडे, मनोज नामदेव, संजय नल्या और मनोश वाधवानी ने रोमांटिक फिल्मी गीत सुनाए। इसके बाद सभी ने मालवी भोजन और दाल बाफलों का लुत्फ उठाया।

ट्रेंडिंग वीडियो