script‘इतमीनान, सुकून और बरकत के लिए हमेशा सच्चाई और ईमान की रखें नीयत’ | Always be truthful and honest for the gentle, relaxed and graceful | Patrika News

‘इतमीनान, सुकून और बरकत के लिए हमेशा सच्चाई और ईमान की रखें नीयत’

locationइंदौरPublished: May 24, 2019 11:26:57 am

शनिवार को 21वें रोजे के साथ निजात का तीसरा दशक शुरू होगा 30वें रोजे की अदायगी के साथ समाप्त होगा मौला इब्ने अबी तालीब की शहादत पर सदाएं गूंजीं

indore

‘इतमीनान, सुकून और बरकत के लिए हमेशा सच्चाई और ईमान की रखें नीयत’

इंदौर. दाऊदी बोहरा समाज के रोजे और इबादत के पवित्र रमजान माह की 19 तारीख कूफ की मस्जिद में अमीरुल मोमिनीन मौला अली इब्ने अबी तालीब की शहादत पर गुरुवार को मस्जिदों व मरकज़ों में वाअज हुई। अमीरुल मोमिनीन अली इब्ने तालीब व इमाम हुसैन की शहादत पढ़ी। इस अवसर पर अश्कबार आंखों से या अली या हुसैन की सदा के साथ पुरजोश मातम हुआ।
सैफी नगर मस्जिद में आमील शेख सैफु²ीन जमाली व सियागंज में शेख मोईज अकोला वाला ने वाअज फरमाते हुए कहा हमेशा हक सच्चाई व ईमान की नीयत रखें। इसमें सुकून, इतमीनान व बरकत मिलती है। गुनाहों व तमाम बुराइयों से दूर रहें। शरीयत इस्लाम की पाबंदी कर ईमान को सलामत व मजबूत करें। देश व समाज की तरक्की व खुशहाली के लिए काम करते रहें। सभी के साथ मिल-जुलकर, भाईचारे व मोहब्बत के साथ रहें। स्वच्छता रखें। बुरहानुददीन शकरूवाला व मजहर हुसैन सेठजी वाला ने बताया वाअज में अमीरुल मोमिनीन मौला अली इब्ने तालीब की परहेजगार ईबादतगुज़ार जिंदगी के बयान के साथ पंजेतन पाक की शानात के बयान फरमाते हुए अमीरुल मोमिनीन अली इब्ने तालीब व इमाम हुसैन की शहादत पढ़ी। इस अवसर पर अश्कबार आंखों से या अली या हुसैन की सदा के साथ पुरजोश मातम हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो