अमरीकी युवती से शादी के बीच सामने आ गई दूसरी प्रेमिका
बोली-युवक के साथ थी लिव इन (live in relationship) में
इंदौर
Updated: April 01, 2022 01:01:13 am
महू के युवक के इश्क में गिरफ्तार अमेरिकी युवती से शादी पर असमंजस
3 अप्रैल को होना था विवाह, मीडिया से खबर मिली तो अन्य प्रेमिका पहुंची थाने
डॉ. आंबेडकर नगर (महू)/इंदौर. महू के जिस युवक की विदेशी युवती से होने वाली शादी मीडिया की सुर्खियां बनी थीं, उसमें अड़चन आ गई है। युवक की अन्य प्रेमिका को मीडिया के माध्यम से शादी की खबर हुई तो वह गुरुवार को थाने पहुंच गई और शादी पर पहला हक अपना जताया। उसने कहा कि युवक और वह लिव इन रिलेशनशिप में थे। युवक ने शादी का वादा किया था।
मालूम हो, 3 अप्रैल को न्यू जर्सी (अमरीका) की युवती सिंचिया और महू के किशनगंज निवासी रजत चौधरी की शादी होनी थी। सिंचिया सनातन धर्म से प्रभावित हैं और श्रीकृष्ण की भक्त हैं। शादी हिंदू रीति-रिवाज से होनी थी। सब कुछ ठीक चल रहा था कि गुरुवार को रजत की एक अन्य प्रेमिका सामने आ गई और मामला बडग़ोंदा थाने तक जा पहुंचा।
12 साल पहले तय हुआ था रिश्ता
युवती बड़ग़ोंदा क्षेत्र में रहने वाली है। उसने कहा कि करीब 12 साल पहले रजत का परिवार शादी की बात लेकर घर आए थे, लेकिन उनकी मां के कहने पर शादी नहीं हुई। हम दोनों कृष्ण भक्त हैं, इसलिए अफेयर जारी रहा। हम लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे। एक माह पहले शादी करने की बात भी हुई, लेकिन अखबारों से पता चला कि रजत अमरीका की लड़की से 3 अप्रैल को शादी कर रहा है।
एसडीएम ने भेजा बडग़ोंदा थाना
गुरुवार सुबह युवती अपने भाई के साथ एसडीएम कार्यालय गई। एसडीएम अक्षत जैन ने बड़गोंदा थाने जाने को कहा। बड़गोंदा टीआइ अमित कुमार ने बताया कि युवती शिकायत लेकर आई थी, लेकिन घटनास्थल किशनगंज होने से किशनगंज थाने भेज दिया गया। किशनगंज थाने में युवती और रजत के बीच काफी देर तक बातचीत हुई। इसके बाद युवती बिना रिपोर्ट दर्ज कराए रवाना हो गई। युवती ने बताया कि रजत ने कहा है कि वह मुझसे ही शादी करेगा, इसलिए रिपोर्ट नहीं की है। इस संबंध में रजत चौधरी से बात करनी चाही, लेकिन उनका मोबाइल बंद था। 3 अप्रैल को होने वाली शादी पर असमंजस है।

अमरीकी युवती से शादी के बीच सामने आ गई दूसरी प्रेमिका
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
